Rajasthan Diwas 2025: राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज 29 मार्च 2025 को राजस्थान दिवस 2025 के अवसर पर ‘रन फॉर फिट राजस्थान 2025’ आयोजित किया गया। इस अवसर पर सीएम भजनलाल शर्मा ने ग्रामीण युवाओं को फिटनेस तथा उनकी प्रतिभाओं को निखारने की दिशा में एक बड़ी घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार इस दिशा में गांवों में स्टेडियमों को बनाने की तैयारी कर रही है।
सेंटर फॉर एक्सीलेंस की करेगी स्थापना
सीएम भजनलाल ने ‘रन फॉर फिट राजस्थान 2025’ को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार ‘रन फॉर फिट राजस्थान 2025’ के तहत राज्य में सेहत और खेल दोनों को एक साथ सुदृढ़ बनाने की दिशा में काम कर रही है। इस लक्ष्य को पाने के लिए जयपुर में 20 करोड़ रुपए की लागत से सेंटर फॉर एक्सीलेंस की स्थापना करने जा रही है। साथ ही खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी के साथ ही अन्य सुविधाओं को देने की दिशा में कार्य कर रही है।
गांवों में स्टेडियम बनाने की तैयारी
सीएम भजनलाल ने कहा कि ‘हमने गांवों में खेल मैदान और स्टेडियम बनाने का संकल्प लिया है, ताकि हर खिलाड़ी अपनी प्रतिभा निखार सके। खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियां और अन्य सुविधाएं दी जा रही हैं। इसके अलावा प्रशिक्षण की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।’ उन्होंने कहा कि ‘हमारी सरकार युवाओं, महिलाओं, किसानों तथा गरीबों के उत्थान के लिए लगातार कोशिश कर रही है। सभी को मिलकर राजस्थान को समृद्ध बनाने की दिशा में काम करना चाहिए। मैं उन खिलाड़ियों को बधाई देता हूं, जिन्होंने पदक जीते हैं। हमारे खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा को साबित किया है। और राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया है।’
TOPS के तहत दी करोड़ों की मदद
सीएम ने कहा कि राजस्थान सरकार ने टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम के तहत खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हेतु 30 करोड़ रुपए से अधिक की प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराई है। ताकि राज्य के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को ओलंपिक की तैयारी करने में कोई कमी न रह जाए।
ये भी पढ़ेः- CM Free Electricity Scheme Update: राजस्थान सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस, जानें किसे मिलेगा 150 यूनिट बिजली का लाभ