Rajasthan Government Gift: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने आखिरकार बजट सत्र 2025 से ठीक पहले बालोतरा को सबसे बड़ी सौगात दे दी। पचपदरा रिफाइनरी के पास राजस्थान पेट्रो जोन के रूप में स्थापित किया जाएगा, जो आने वाले समय में पेट्रोकेमिकल उत्पादन में गुजरात के दबदबे को चुनौती दे सकता है। बता दें बाड़मेर रिफाइनरी में इस समय 1.65 लाख बैरल क्रूड ऑयल प्रतिदिन उत्पादन होता है।
माना जा रहा है राजस्थान पेट्रो जोन के बनने से बालोतरा केमिकल उत्पाद का हब बन जाएगा, जहां 6 हजार से अधिक केमिकल उत्पादों का निर्माण हो सकेगा। सीएम भजनलाल ने रीको को इस महत्वपूर्ण परियोजना के साथ ही कई अन्य विकास परियोजनाओं के लिए भूमि आवंटन की मंजूरी प्रदान कर दी।
रीको को हुआ भूमि आवंटन
भजनलाल सरकार ने राजस्थान पेट्रो जोन के साथ ही कई अन्य विकास परियोजनाओं हेतु भूमि आवंटन को स्वीकृति दे दी है। इनमें रीको को राजस्थान पेट्रो जोन तथा नवीन औद्योगिक क्षेत्र के स्थापना के लिए, वहीं राजस्थान सोलर पार्क डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड को सोलर परियोजना स्थापित करने के लिए भूमि आवंटन को स्वीकृति दी गई है। इसके साथ ही चंबल नदी वृहद पेयजल परियोजना के लिए भी भूमि आवंटित कर दी गई है।
पचपदरा रिफाइनरी के पास भूमि आवंटित
राजस्थान सरकार ने पचपदरा रिफाइनरी के पास रीको को दो गावों में लगभग 177 हेक्टेयर भूमि का आवंटन किया है, जिसमें पचपदरा के गांव सिंधियों की ढाणी में 74.5 हेक्टेयर तथा ग्राम खेमा बाबा नगर में 102 हेक्टेयर भूमि आवंटन को स्वीकृति प्रदान कर की गई है। इसी के साथ पचपदरा में राजस्थान पेट्रो जोन की स्थापना हेतु बजट संबंधी घोषणा भी कर दी, ताकि रिफाइनरी के पास पेट्रो जोन की स्थापना का कार्य त्वरित गति से आरंभ हो सके।
नवीन औद्योगिक क्षेत्रों के लिए भी आवंटन
सीएम भजनलाल ने बाड़मेर के साथ ही राज्य के अन्य जिलों में बनाए जाने वाले नवीन औद्योगिक क्षेत्रों तथा कई अन्य विकास परियोजनाओं के लिए भी भूमि आवंटन को स्वीकृति दे दी। बजट वर्ष 2024-25 के अंतर्गत जैसलमेर जिले के ग्राम बोडाना तहसील नाचना में 2000 मेगावाट के सोलर प्रोजेक्ट की स्थापना हेतु राजस्थान सोलर पार्क डेपटमेंट कंपनी लि. के लिए 4000 हेक्टेयर राजकीय भूमि आवंटन को स्वीकृति दे दी।
वहीं भीलवाड़ा जिले में नवीन औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए रीको को 31 हेक्टेयर भूमि का आवंटन को स्वीकृति प्रदान कर दी। चंबल नदी वृहद पेयजल परियोजना चंबल-सवाईमोधोपुर-करौली-नादौती-गंगापुर सिटी के क्रियान्वयन के लिए वॉटर रिजर्वेयर हेतु करौली के तहसील मडरायल में 221 हेक्टेयर भूमि आवंटन को स्वीकृति दे दी।
ये भी पढ़ें:- राजस्थान में डायबिटीज मरीजों को राहत: निशुल्क इलाज दे रही भजनलाल सरकार, मधुहारी क्लीनिक बन रहा वरदान