rajasthanone Logo
सीएम भजनलाल ने बुधवार सीएम निवास पर अवैध खनन पर नियंत्रण को लेकर उच्चाधिकारियों की एक समीक्षा बैठक आयोजित की। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार एक आकस्मिक संयुक्त अभियान चलाएगी।

CM Bhajan Lal Big Action on Illegal mining mafia: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने राज्य में अवैध खनन माफिया के सिंडिकेट की कमर तोड़ने की पूरी तैयारी कर दी है। इसी दिशा में सीएम भजनलाल ने कल बुधवार 2 अप्रैल 2025 को सीएम निवास पर अवैध खनन गतिविधियों पर नियंत्रण को लेकर उच्चाधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक आयोजित की थी। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार राज्य में अवैध खनन की रोकथाम को लेकर पूरी प्रतिबद्ध है और सरकार इस पर कठोर कार्रवाई करने के लिए एक आकस्मिक संयुक्त अभियान चलाएगी।


खनन उद्योग राजस्व प्राप्ति का प्रमुख अंग

समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए सीएम भजनलाल ने अधिकारियों  से कहा कि कर्मचारी सजग होकर अपना कर्तव्य निर्वहन करें और राज्य हित को सर्वोच्च हित को ही प्राथमिकता दें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि राजस्थान खनिज संसाधनों के मामले में अपार संभावनाओं वाला राज्य है। इसके माध्यम से वर्तमान में भी लाखों लोगों को प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्रदान कर रहा है, जो राज्य को राजस्व प्राप्ति के रूप में प्रमुख भूमिका निभाता है। इसलिए राजस्थान सरकार की प्राथमिकता में राज्य की खनिज संपदा का नियोजित तथा पारदर्शी ढंग से दोहन करना है। ताकि पर्यटन के बाद राज्य को खनन से उल्लेखनीय राजस्व वृद्धि हो सके।

सीएम ने दिए अधिकारियों को सख्त निर्देश

सीएम भजनलाल ने समीक्षा बैठक में विभाग के संबंधित अधिकारियों कठोर निर्देश जारी करते हुए कहा कि खनन विभाग निसंकोच होकर अवैध खनन को पर कठोर कार्रवाई करे। उन्होंने कहा कि अवैध खनन पर पूरी तरह लगाम कसने को लेकर संबंधित विभागों में खनन विभाग के साथ ही पुलिस विभाग, वन विभाग, जिला प्रशासन तथा परिवहन विभाग को पूरे आपसी सामंजस्य के साथ एक्शन लेना होगा। उन्होंने राजस्थान के सभी जिला कलेक्टरों को निर्देशित करते हुए कहा कि जब तक आप खनन माफियाओं पर सख्ती से कानूनों का अनुपालन नहीं करेंगे, उनके अंदर न तो डर पैदा होगा और न ही अवैध खनन रुकेगा। उन्होंने खनन विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि आप जिला स्तरीय एसआईटी की नियमित मॉनिटरिंग करें और रोजाना की रिपोर्ट लें।  

ये भी पढ़ें- राजस्थान में नई आबकारी नीति लागू: पहली बार इन जगहों पर खुलेंगे बार, जानिए क्या हैं नए प्रावधान

5379487