CM Bhajan Lal Explained in Press Conference: राजस्थान की डिप्टी सीएम एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने आज 19 फरवरी को विधानसभा में भजनलाल सरकार का बजट 2025-26 प्रस्तुत किया। बजट के बाद सीएम भजनलाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को आयोजित किया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में डिप्टी सीएम दीया कुमारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने पीएम मोदी के विजन के साथ ही संकल्प पत्र में भाजपा के द्वारा किए वादों के अनुरूप ही बजट प्रस्तुत किया है। हमारी सरकार ने विगत एक साल में संकल्प पत्र में किए वादों का 50 प्रतिशत से अधिक काम पूरा किया है।
प्रदेश का पहला ग्रीन बजट
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम भजनलाल ने बजट के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पिछली साल जुलाई में प्रस्तुत बजट की 96 प्रतिशत घोषणाओं को धरातल पर उतारने में सफलता पाई है। यह बजट भी प्रदेश का पहला ग्रीन बजट है। हमारी सरकार का संकल्प है कि हम ग्रीन ग्रोथ पर फोकस करते हुए राजस्थान को 2030 तक 350 बिलियन की अर्थव्यवस्था बनाएंगे। साथ ही विकसित राजस्थान 2047 की ओर कदम बढ़ाएंगे। इसलिए बजट का 11.34 प्रतिशत ग्रीन बजट के लिए आवंटित किया है। इसके तहत राज्य में निशुल्क बिजली योजना हेतु सौर ऊर्जा प्लांट लगाते हुए 150 यूनिट मुफ्त बिजली का प्रावधान है।
इन चार जातियों के उत्थान से होगा विकास
सीएम भजनलाल ने बताया कि यह पहली बार बजट में हुआ है, जब गरीब, युवा, किसान तथा महिला सशक्तिकरण(GYAN) को आधार बनाकर पीएम मोदी के विजन के तहत बजट बनाया है। पीएम नरेंद्र मोदी का मानना है कि भारत में केवल यही चार जातियां हैं जिनके उत्थान के लिए काम करने से ही प्रदेश के साथ समूचे देश का विकास होगा।
सीएम ने कसा गहलोत सरकार पर तंज
सीएम भजनलाल ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि हमने ऐसा नहीं किया है जिले तो बना दिए लेकिन उनके लिए बजट के रूप में वित्तीय राशि ही आवंटित नहीं किया। हमने जो नए जिले बनाए गए हैं उनके लिए बजट से 1000 करोड़ का आवंटन किया है। हमने जिलों के लिए आधारभूत संरचना के ढांचागत विकास के लिए नीतिगत राशि का आवंटन किया है।
ये भी पढ़ें- Rajasthan Budget 2025-26: भजनलाल सरकार का 60 पार बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान, जानिए कैसे मिलेगी मुफ्त दवा ?