rajasthanone Logo
सीएम भजनलाल शर्मा ने बीकानेर में राज्य सरकार की ओर से किसान सम्मेलन को आयोजित किया। सम्मेलन के दौरान एफपीओ कार्यक्रम में 30 हजार किसानों को 137 करोड़ के अनुदान को दिया गया।

CM Bhajan Lal in Bikaner: राजस्थान की भजनलाल सरकार राजस्थान दिवस के अवसर पर राज्य भर में जगह-जगह कार्यक्रम श्रृंखलाओं का आयोजन कर रही है। इसी क्रम में आज 26 मार्च 2025 को सीएम भजनलाल शर्मा ने बीकानेर में राज्य सरकार की ओर से किसान सम्मेलन को आयोजित किया। इस सम्मेलन के दौरान एफपीओ कार्यक्रम में 30 हजार किसानों को 137 करोड़ के अनुदानों का हस्तांतरण किया गया। इसके अंतर्गत किसान सम्मान निधि में वृद्धि तथा सीएम थार सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के लिए दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए।

अन्नदाता किसान देश-प्रदेश की आत्मा: सीएम

राजस्थान दिवस पर सीएम भजनलाल ने बीकानेर में आयोजित किसान सम्मेलन तथा किसान उत्पादक संगठन को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने अन्नदाता किसानों को देश-प्रदेश की आत्मा बताते हुए कहा कि यह कार्यक्रम किसानों के सम्मान को समर्पित है। हम चाहते हैं कि राजस्थान का किसान देश में ही नहीं सारी दुनिया का आदर्श बने। इसलिए सरकार चाहती है कि वह एफपीओ से जुड़कर लाभ की खेती करे और खुद को सशक्त बनाए। यदि किसान विकसित होगा तो देश-प्रदेश विकसित होगा। सरकार का सपना सिर्फ कृषि विकास नहीं अपितु कृषि गौरव है।

किसानों को दी ढेरों सौगातें

बीकानेर के किसान सम्मेलन में सीएम भजनलाल ने 137 करोड़ रुपए के अनुदान के साथ ही मंगला पशु बीमा योजना में लाभार्थियों का दायरा भी बढ़ा दिया गया है। इसके अतिरिक्त पशुधन निःशुल्क आरोग्य योजना के अंतर्गत औषधियों को निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही टीकों की संख्या 200 से बढ़ाने के साथ ही कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के विभिन्न दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए। आर्गेनिक खेती को करने हेतु बैलों द्वारा खेती करने पर सरकार के द्वारा 30000 रुपए की प्रोत्साहन राशि देने के दिशा-निर्देश दिए गए। पीएमएफएमई योजना के 3 एफपीओ को अनुदान के साथ 1 एफपीओ को शेयर मनी के चेक का वितरण किया गया।

ये भी पढ़ें- राजस्थान में प्लास्टिक मुक्त गांव का अभियान: गांवों को अनूठा बैंक देगी भजनलाल सरकार, जारी हुई गाइडलाइंस

5379487