rajasthanone Logo
राजस्थान के सीएम श्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार 24 मार्च 2025 को जयपुर में सीएम निवास पर जनसुनवाई आयोजित की। उन्होंने हर व्यक्ति से आत्मीयता से मिलकर उनकी शिकायतों का समाधान किया।

CM Bhajan Lal Held a Public Hearing in Jaipur: राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार 24 मार्च 2025 को जयपुर, में मुख्यमंत्री निवास पर जनता दरबार का आयोजन किया। जनता दर्शन के दौरान सीएम भजनलाल ने अपने सीएम आवास पर शिकायतों का त्वरित समाधान कर आमजनता को राहत पहुंचाई। मुख्यमंत्री ने जनसुनवाई में आए प्रत्येक व्यक्ति से आत्मीयता से संवाद करते हुए मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि किसी को भी कतई परेशान होने की कतई आवश्यकता नहीं है। इस दौरान सीएम ने आम जनों से समस्याओं से संबंधित प्रार्थना पत्रों को स्वयं लेकर अधिकारियों को इनके शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने अधिकारियों को मौके पर सख्त हिदायत देते हुए कहा कि हर पीड़ित की समस्या पर पूरी संवेदनशीलता के साथ ध्यान देने के साथ समयबद्ध ढंग से पारदर्शिता के साथ समाधान करें।

चंद घंटे में किया एक मामले का समाधान

इसी जनसुनवाई के दौरान एक मामले में जयपुर निवासी श्री वेद चतुर्वेदी के लेंड यूज प्रकरण का कुछ ही घंटों के अंदर मुख्यमंत्री कार्यालय के द्वारा कर दिया गया। शिकायतकर्ता श्री चतुर्वेदी ने बताया कि उनकी सुंदर नगर (मानसरोवर) स्थित 840 वर्ग गज आवासीय भू-खण्ड का होटल उपयोग हेतु भू-रूपांतरण करने का मामला काफी लंबे समय से लंबित था। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा को इस संबंध में जब उन्होंने जनसुनवाई के दौरान अवगत कराया तो उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि सभी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित कराएंगे।  किसी भी प्रकार से घबराने की आवश्यकता नहीं। वहीं प्रार्थना पत्र का तत्काल संज्ञान लेते हुए चंद घंटों के अंदर ही समाधान कर दिया गया। मात्र चार घंटे के अंदर भू-रूपांतरण कार्य के आदेश संबंधित विभाग के उच्चाधिकारी के द्वारा जारी कर दिए गए।

आमजन ने किया सीएम का आभार

इस जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान आमजनता काफी संतुष्ट नजर आई। वहां पधारे कई लोगों ने प्रशंसा करते हुए बताया कि कई प्रकरणों में मुख्यमंत्री भजनलाल ने तुरंत कार्यवाही की और आमजन को राहत पहुंचाई। इसके लिए वहां आए पीड़ितों ने मुख्यमंत्री की इस संवेदनशीलता का हृदयतल से आभार व्यक्त किया।


ये भी पढ़ें- खनन क्षेत्र में भारत को मिली बड़ी सफलता: राजस्थान सरकार के हाथ लगा पोटाश का बड़ा भंडार, इन जिलों का होगा चहुंमुखी विकास  

5379487