CM Bhajan Lal held High Level Officials Review Meeting: राजस्थान के युवाओं के लिए भजनलाल सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है। राज्य में रोजगार की आशा लिए युवाओं के लिए सीएम भजनलाल ने भर्ती परीक्षाओं की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने बताया कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना उनकी डबल इंजन सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए सभी भर्तियों को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से समयबद्ध पूरा करने लिए राजस्थान सरकार कृत संकल्पित है। हम विगत सवा साल के कार्यकाल में आयोजित कर चुके 5 रोजगार मेलों के आयोजन से जहां 67 हजार से अधिक रोजगार दे चुकी है तो 1 लाख 88 हजार से अधिक भर्तियों की तैयारी है।
1 लाख 88 हजार भर्तियों हेतु अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
मुख्यमंत्री आवास पर शुक्रवार 4 अप्रैल को सभी विभागों के उच्च अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली गई थी। सीएम भजनलाल ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विभिन्न विभागों में कुल 1 लाख 88 हजार से अधिक पदों पर भर्तियों प्रक्रियाधीन हैं। अतः समस्त संबंधित अधिकारी भर्ती विज्ञापन जारी करने, परीक्षा आयोजित करने, परिणाम घोषित करने तथा दस्तावेजों के सत्यापन करने के प्रक्रियाओं को जल्द से जल्द पूरा करें। भले ही अतिरिक्त मानव संसाधन क्यों न लगाना पड़े। सरकार जल्द से जल्द नियुक्तियां करना चाहती है।
लगभग 10 हजार कोर्ट से लंबित भर्तियों को बढ़ाया आगे
सीएम भजनलाल ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो 9 हजार 800 भर्तियां लंबे समय से कोर्ट में लंबित हैं। उनका जल्द से जल्द विधिवत परीक्षण कराकर उनका जल्द निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए प्रभावी तरीके से पैरवी कराई जाए। ताकि लंबी प्रतीक्षा में बैठे युवाओं का रोजगार मिल सके।
विकसित राजस्थान की आवश्यकता है मानव संसाधन
सीएम भजनलाल ने बताया है कि विकसित राजस्थान 2047 के लक्ष्य को पाने की दिशा में राज्य को कुशल, सक्षम मानव संसाधन की बहुत आवश्यकता होगी, और इस आवश्यकता की पूर्ति हेतु सभी विभाग आगामी वर्षों में खाली होने वाले पदों को भरने के लिए भर्तियों को तत्काल आयोजित करें। इसके साथ उन भर्तियों को पारदर्शी, निष्पक्ष तथा समयबद्ध तरीके से मिशन मोड पर भरने की प्रक्रिया शुरू करें।
ये भी पढ़ें-