rajasthanone Logo
राजस्थान के सीएम भजनलाल ने बुधवार 9 अप्रैल 2025 को सूरतगढ़ सुपर क्रिटिकल थर्मल पॉवर स्टेशन का दौरा कर किसानों को निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी किए।

CM Bhajan Lal visited Suratgarh Super Critical Thermal Power Station: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने कल बुधवार 9 अप्रैल 2025 को सूरतगढ़ सुपर क्रिटिकल थर्मल पॉवर स्टेशन का दौरा किया। इस दौरान बिजलीघर के अधिकारियों के साथ बैठक में निर्देश जारी कर कहा कि समय-समय पर पॉवर हाउस के सभी तकनीकी पहलुओं का निरीक्षण किया जाए। उन्होंने अधिकारियों के साथ थर्मल पॉवर स्टेशन का निरीक्षण करते हुए कहा कि बिजली उत्पादन इकाईयों का सुव्यवस्थित संचालन किया जाए, ताकि गर्मियों में किसानों के साथ आमजनों को विद्युत की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।  

विद्युत उत्पादन क्षमता की करें नियमित निगरानी

इस दौरान सीएम भजनलाल ने बिजली घर के अधिकारियों के साथ बैठक में सभी विद्युत उत्पादन इकाइयों की विद्युत उत्पादन क्षमता की नियमित निगरानी करने के निर्देश जारी किए। ताकि विद्युत उत्पादन किसी भी परिस्थिति में प्रभावित न हो, साथ ही तकनीकी खराबी की स्थिति में उत्पादन इकाईयों को शट डाउन जैसी स्थिति से बचाया जा सके। सीएम ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि राजस्थान सरकार विद्युत उत्पादन लागत कम करने की दिशा में नवीनतम तकनीक के अधिक से अधिक उपयोग के साथ उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के संकल्प के साथ काम कर रही है।  

किसानों को दिन में विद्युत आपूर्ति का संकल्प होगा पूरा

सीएम भजनलाल ने राज्य के किसानों को दिन में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के संकल्प को दोहराया। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि सूरतगढ़ सुपर क्रिटिकल थर्मल पॉवर स्टेशन में 125/250 मेगावॉट ऑवर बैटरी एनर्जी स्टोर सिस्टम की स्थापना के कार्यादेश जारी कर दिए गए हैं। वहीं दूसरी ओर उन्होंने आरवीयूएनएल तथा कोल इंडिया के संयुक्त उपक्रम द्वारा सूरतगढ़ थर्मल पॉवर स्टेशन में 100 मेगावॉट सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना के लिए एमओयू हस्ताक्षर होने की जानकारी साझा की।    

ये भी पढ़ें- जवाहर सिंह बेढम की चारपाई पर चर्चा: राजस्थान में मंत्री ने लगाया जनता दरबार, जानें भजनलाल सरकार का रात्रि विश्राम अभियान

5379487