CM Bhajan Lal Review Meeting with Collectors: भारत का राजस्थान देश में सबसे भीषण गर्मी वाला राज्य है। जहां गर्मियों में दिन का अधिकतम तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक को आमतौर पर छू जाता है। देश के उत्तर भारत में गर्मी ने दस्तक दे दी है। राजस्थान में भीषण गर्मी ने दस्तक दे दी है। इसे देखते हुए सीएम भजनलाल ने सभी जिला कलेक्टरों को समय रहते एक कंटीजेंसी प्लान बनाने के सख्त निर्देश जारी कर दिए है। ताकि इस गर्मी से राज्य की आम जनता को परेशान न होना पड़े। उन्होंने चेताया कि यदि ऐसी कोई शिकायत पाई गई तो अधिकारियों की खैर नहीं।
जानें क्या है सीएम के निर्देश
सीएम भजनलाल ने जल जीवन मिशन के तहत 5000 करोड़ रुपए के कार्यादेश जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही सभी जिला कलेक्टरों को 1-1 करोड़ रुपए का अनटाइड फंड जारी कर दिया है। साथ ही आगामी 15 मई 2025 से पहले अपने क्षेत्रों में नए हैंडपंप तथा नलकूप लगाने, पुराने नलकूपों तथा पुराने हैंडपंपों की मरम्मत, पेयजल आपूर्ति की सभी पाइपलाइनों का सुदृणीकरण के सभी काम पूरे कर लिए जाएं।
आमजन को पर्याप्त जल आपूर्ति की जाए
इसके साथ ही जलदाय विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक को आयोजित करते हुए सीएम भजनलाल ने कहा कि यदि इस भीषण गर्मी में आमजन को जरा भी परेशान होना पड़ा तो जिम्मेदार अधिकारियों की खैर नहीं। जिला कलेक्टर की निगरानी में आप आम जनता को जरूरत के अनुरूप पर्याप्त जल आपूर्ति सुनिश्चित करें। इसके साथ ही अधिकारी -कर्मचारियों सहित मुख्यालय पर उपस्थित रहें। वहीं टैंकरों के माध्यम से मांग के अनुरूप जलापूर्ति करने हेतु सीएम भजनलाल ने ग्रामीण क्षेत्रों हेतु 82 करोड़ रुपए तो शहरी क्षेत्र के लिए 25 करोड़ रुपए जारी किए हैं।
हजारों नलकूपों तथा हैंडपंप के लिए वित्तीय स्वीकृति दी
सीएम भजनलाल ने निर्देश देते हुए अधिकारियों से कहा कि विगत वित्त वर्ष के बजट 2024-25 में स्वीकृत किए गए सभी नलकूपों तथा हैंडपंपों को 15 मई से पहले हर हाल में चालू कर दिया जाए। बता दें अप्रैल 2 लाख 35 हजार से अधिक हैंडपंपों की मरम्मत पूरी की गई। इसके साथ ही उन्होंने वर्तमान वित्त वर्ष के बजट 2025-26 में स्वीकृत किए गए 1000 हजार नए नलकूपों तथा 2500 नए हैंडपंपों की वित्तीय स्वीकृति मिलते ही कार्य को शुरू कर दिए जाएं।
ये भी पढ़ें- राजस्थान के बुजुर्गों के लिए आवश्यक सूचना: इस विभाग ने की लाखों लोगों की पेंशन रोकने की तैयारी, सीएम कार्यालय को भेजा प्रस्ताव