rajasthanone Logo
Rajasthan Government Gift: राजस्थान में राज्य सरकार के एक साल पूरा होने पर अंत्योदय सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने कई योजनाओं का शुभारंभ किया। कोई भी वर्ग सौगातों से अछूता नहीं रहा।

Rajasthan Government Gift: राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ पर अंत्योदय सेवा शिविर आयोजित की गई। राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इसमें शिरकत की। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार के कार्यकाल को लेकर कहा कि हमारी सरकार का पहला साल उपलब्धियों भरा रहा है। सरकार पहले साल में ही प्रदेशवासियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने में सफल हुई है और आने वाले चार सालों में हम प्रदेशवासियों से आपणो अग्रणी राजस्थान संकल्प पत्र में किए गए हर वादे को पूरा करेंगे। सरकार की तरफ से हर साल अपने काम का हिसाब भी आम लोगों के बीच रखा जाएगा।

अंत्योदय सेवा शिविर समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री

बता दें कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को जयपुर की पिंजरापोल गौशाला में आयोजित किए गए अंत्योदय सेवा शिविर समारोह में शामिल हुए। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि एक साल पहले हमारी सरकार ने राजस्थान की जनता की सेवा करने की शपथ ली थी। जब हमने ये शपथ ली थी, उससे पहले प्रदेश में महिलाओं के लिए असुरक्षा का माहौल था, युवा पेपरलीक की मार झेल रहे थे, जल जीवन मिशन का कार्य ठप्प पड़ा था और गरीब भ्रष्टाचार और शोषण के दलदल में फंसा था। उन्होंने कहा कि हमने पिछले एक साल में प्रदेश की जनता को इन समस्याओं से बाहर निकालने के लिए सार्थक प्रयास किए हैं।

एक साल में सरकार ने किए ये काम

युवाओं को रोजगार दिया है, महिलाओं के लिए सुरक्षा सुनिश्चित की, किसानों को संबल दिया और गरीबों को सामाजिक न्याय देकर सशक्त बनाने का काम किया। इस एक साल में हमारी सरकार ने प्रदेश के विकास को एक नई दिशा देने की कोशिश की है। उन्होंने इस मौके पर कहा कि यह शिविर केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि अंत्योदय की दिशा में हमारे दृढ़ संकल्प और समाज के जरूरतमंद वर्गों को संबल देने का प्रतीक है। अंत्योदय का सिद्धांत पं. दीनदयाल उपाध्याय द्वारा दिया गया है, जो हमारी सरकार के विकास कार्यों की प्रेरणा है। 

साढ़े पांच लाख से ज्यादा नए पेंशनर्स को जोड़ा

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लगभग 90 लाख लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जा रही है। हमारी सरकार ने एक साल के कार्यकाल में साढ़े पांच लाख से ज्यादा नए पेंशनर्स को जोड़ा है। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन की न्यूनतम पेंशन राशि में बढ़ोत्तरी की गई है। अब 75 साल से कम उम्र के सभी पेंशनर्स को 1,150 रुपए प्रतिमाह पेंशन दी जा रही है। 

पालनहार योजना के तहत बच्चों को दिए जा रहे 750 रुपए

पालनहार योजना के तहत विभिन्न श्रेणी के बच्चों को 750 रुपये से लेकर 2500 रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 32 हजार से ज्यादा नए पालनहारों को इस योजना से जोड़कर लाभान्वित किया है। 

मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना का हुआ शुभारंभ

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर ‘मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना’ का शुभारंभ किया। इसके तहत राज्य के शहरी क्षेत्रों में जरूरतमंद और असहाय परिवार के असंगठित श्रमिकों के साथ भवन निर्माण श्रमिक, हस्तशिल्प श्रमिक, गिग वर्कर, ट्रांसपोर्ट वर्कर, केयर वर्कर, सफाई श्रमिक, घरेलू श्रमिक आदि को विशेष अल्पावधि ऋण उपलब्ध करवाकर आर्थिक संबल दिया जाएगा। इस योजना में लाभार्थी को बैंक द्वारा बिना किसी गारंटी अथवा प्रक्रिया शुल्क के 80 हजार तक का ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत 2 लाभार्थियों को 50-50 हजार रुपये की ऋण राशि के चैक प्रदान किए। प्रदेशभर में आज 11 हजार 1 स्ट्रीट वेंडर्स को ऋण वितरित किया गया। 

'मुख्यमंत्री आयुष्मान बाल संबल' योजना की शुरूआत

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 'मुख्यमंत्री आयुष्मान बाल संबल योजना' का शुभारंभ भी किया। इस योजना में दुर्लभ बीमारी से पीड़ित 18 साल तक के बच्चों को 50 लाख रुपए तक का उपचार उपलब्ध कराया जाएगा और उनकी देखभाल के लिए 5 हजार रुपए प्रतिमाह आर्थिक सहायता दी जाएगी। पहले चरण में जेके लोन अस्पताल और एम्स जोधपुर को इस योजना में इलाज के लिए अधिकृत किया गया है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने इस योजना के पोर्टल का अनावरण भी किया।

'मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना' का शुभारंभ

इस अवसर पर 'मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना' की भी शुरूआत की गई। इसके तहत लाभार्थी अंशदाताओं को मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन के अतिरिक्त 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर 3 हजार रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी।

जरूरतमंदों की मदद के लिए बनेंगे 'मुख्यमंत्री सद्भावना केन्द्र'

उन्होंने मुख्यमंत्री सद्भावना केन्द्रों की स्थापना के कार्यां का भी शुभारंभ किया। इन केन्द्रों पर नागरिक, संस्थान, वाणिज्यिक उद्यम आदि पहले उपयोग हो चुकी वस्तुएं जैसे कपड़े, जूते, किताबें, खिलौने, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक सामान आदि जमा कर सकेंगे। जरूरतमंद व्यक्ति इन केंद्रों से अपनी जरूरत के अनुसार सामान प्राप्त कर सकेंगे। 

31 जनवरी, 2025 तक लगेंगे आयुष्मान आरोग्य शिविर

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेशभर में आज से प्रारंभ कर 31 जनवरी, 2025 तक मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 813 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा 50 जिला चिकित्सालयों में 3 चरणों में ये शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने इस अवसर पर आयुष्मान आरोग्य शिविर की बुकलेट का भी विमोचन किया।

लाभार्थियों को सहायता राशि का प्रत्यक्ष हस्तांतरण

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 2 लाख 15 हजार पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के खातों में विभिन्न योजनाओं की 247.76 करोड़ रुपए की राशि का प्रत्यक्ष हस्तांतरण भी किया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 2 महिलाओं को 30-30 हजार रुपये के प्रतीकात्मक चेक भेंट कर 5,001 परिवारों को आवास निर्माण के लिए प्रथम किस्त जारी की। इस योजना में 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि हस्तांतरित की गई। 

2 हजार दिव्यांगजन को स्कूटी की सौगात

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विशेष योग्यजन के हित में भी निरंतर योजनाएं संचालित कर रही है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर ‘मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना’ के तहत दिव्यांगजनों को स्कूटी की सौगात भी दी। प्रदेशभर में 2 हजार दिव्यांगजनों को स्कूटी प्रदान की गई। मुख्यमंत्री ने सीईएसएल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पहल के तहत महिला लाभार्थियों को कार्गा इलेक्ट्रिक साइकिल भी प्रदान की। उन्होंने दिव्यांगजन को कृत्रिम अंग, व्हीलचेयर व उपकरण वितरित किए। प्रदेशभर में 14 हजार दिव्यांगजन को कृत्रिम अंग एवं उपकरण प्रदान किए।

प्रदेश में युवा, किसान, महिला, गरीब सहित हर वर्ग का किया सशक्तीकरण

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने प्रदेश को आर्थिक तौर पर सशक्त करने का काम किया है। इसी के तहत हमने राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के माध्यम से 35 लाख करोड़ से अधिक के निवेश एमओयू करने में सफलता प्राप्त की है। राज्य सरकार ने किसानों के लिए किसान सम्मान निधि के लगभग 5 हजार 600 करोड़ रुपये का हस्तांतरण, पशुपालकों के लिए मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना की शुरुआत, महिलाओं को 450 रुपये में गैस सिलेंडर, बेटियों को लाडो प्रोत्साहन योजना के माध्यम से सशक्त बनाने का काम किया है।

कोई भी वर्ग सौगातों से अछूता नहीं

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार के एक वर्ष के स्वर्णिम कार्यकाल में कोई भी वर्ग सौगातों से अछूता नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के दूरदर्शी एवं कुशल नेतृत्व में प्रदेश हर क्षेत्र में प्रगति के नए आयाम स्थापित कर रहा है। 

जन्मदिवस पर मुख्यमंत्री का उत्साहपूर्ण स्वागत

सांगानेर स्थित पिंजरापोल गौशाला पहुंचने पर मुख्यमंत्री को आमजन ने पुष्प और बुके भेंट कर फूलमाला पहनाकर उत्साहपूर्वक उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। समारोह स्थल पर दिव्यांग कलाकारों ने हैप्पी बर्थडे की धुन बजाकर मुख्यमंत्री का भावपूर्ण स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने गौशाला परिसर में आयोजित किए गए हवन में आहुति देकर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। उन्होंने गौशाला परिसर में गुड़-रोटी खिलाकर गौ पूजन किया।

रास्ते में भी जगह-जगह लोगों ने मुख्यमंत्री को मालाएं पहनाकर व बुके भेंट कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में भाग लेने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साह बढ़ाया।

समारोह में ये लोग रहे शामिल

इस समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, विधि एवं न्याय मंत्री श्री जोगाराम पटेल, नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्यमंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा, सांसद श्री मदन राठौड़, श्रीमती मंजू शर्मा, विधायक श्री महेन्द्रपाल मीणा, श्री रामवतार बैरवा, श्री हमीर सिंह भायल, श्री शत्रुघ्न गौतम, महापौर जयपुर नगर निगम ग्रेटर डॉ. सौम्या गुर्जर, महापौर जयपुर नगर निगम हैरिटेज श्रीमती कुसुम यादव, जिला प्रमुख श्रीमती रमा चौपड़ा, अतिरिक्त मुख्य सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता श्री कुलदीप रांका सहित जनप्रतिनिधिगण, वरिष्ठ अधिकारीगण, बड़ी संख्या में लाभार्थी तथा आमजन उपस्थित रहे।

5379487