Cm Bhajan Lal PC: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित कर कांग्रेस के ढोंग की एक-एक करके पोल खोली है। संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर से कांग्रेस द्वारा किए गए दुर्व्यवहार को जनता के सामने रखा है। बाबा डॉ भीमराव अंबेडकर को कांग्रेस द्वारा भारत रत्न सम्मान न देने, कानून मंत्री के पद से हटाने और चुनावों में टिकट न देने का मुद्धा भी उठाया।
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को आगे लाने के लिए बाबा भीमराव अंबेडकर जी ने काम किया। हमारी सरकार बाबा भीमराव अंबेडकर जी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी और दीन दयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय के कल्याण के सपने को साकार करने का काम कर रही है। केंद्र और राज्य की हमारी सरकारें बाबा भीमराव अंबेडकर जी के अंत्योदय को लेकर चलती हैं।
#Live:- प्रेस वार्ता, 📍भाजपा प्रदेश कार्यालय जयपुरhttps://t.co/LCMpBH0RNZ
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) December 24, 2024
सीएम भजनलाल ने किया कांग्रेस को चैलेंज
वहीं कांग्रेस की सरकारों ने आजादी के बाद से सदैव बाबा भीमराव अंबेडकर जी का मजाक उड़ाया है। कांग्रेस के लोगों ने बाबा भीमराव अंबेडकर जी से कानून मंत्री के पद से इस्तीफा लिया था। इसके अलावा कांग्रेस ने बाबा भीमराव अंबेडकर के इस्तीफे पर खुशी भी जाहिर की थी। कांग्रेस में दम है तो बाबा भीमराव अंबेडकर जी के इस्तीफे वाला पत्र सार्वजनिक करे।
\कांग्रेस ने नहीं दिया था बाबा साहब को टिकट'
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि 1952 और 1954 के चुनाव में कांग्रेस ने बाबा भीमराव अंबेडकर को टिकट नहीं दिया। इसके अलावा उनके निर्दलीय चुनाव लड़ने का भी विरोध किया था। इतना ही नहीं कभी बाबा भीमराव अंबेडकर जी को कांग्रेस की सरकारों ने भारत रत्न तक नहीं दिया। अटल बिहारी वाजपेयी जी और भाजपा की सहयोगी सरकार ने उन्हें भारत रत्न दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने दिल्ली में अंबेडकर सेंटर बनवाया। लंदन में बाबा साहब की स्मृति में उनके निवास स्थान पर अंबेडकर हाउस बनाने का काम किया। मैं खुद जब लंदन गया तो मुझे बाबा साहब के स्मृति स्थल पर जाने का मौका मिला। इस दौरान मैंने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की थी।
'अंबेडकर नहीं गांधी परिवार के नाम पर बने सैकड़ों स्मारक\
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि इस देश के अंदर कांग्रेस ने जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी के नाम पर तमाम योजनाएं शुरू कीं और स्मारक बनवाए। जबकि बाबा भीमराव अंबेडकर के नाम पर कितनी योजनाएं शुरू की गईं? कांग्रेस ने एक भी स्मारक बाबा साहब अंबेडकर का नहीं बनाया। पंच तीर्थों का निर्माण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने करवाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वर्तमान में बाबा भीमराव अंबेडकर जी के नाम पर ढोंग कर रही है। बाबा भीमराव अंबेडकर को कांग्रेस ने सदन के अंदर बोलने तक नहीं दिया था।
कांग्रेस के लोग थोड़ी सी शर्म रखें
संसद के अंदर राहुल गांधी ने धक्का मुक्की कर सांसदों को गिरा दिया। सांसदों और महिलाओं को बेइज्जत करने का काम राहुल गांधी ने किया। कांग्रेस के लोग कुछ तो शर्म करें। जिन्होंने देश के संविधान को सशक्त बनाने का काम किया, उनके नाम पर कांग्रेस जो गुंडागर्दी कर रही है, वह सही नहीं है। बाबा भीमराव अंबेडकर जी इस देश के महानायक हैं। कांग्रेस को उन्हें बीच में लाने की क्या जरूरत है। कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है और कांग्रेस ने कभी अंतिम व्यक्ति में खड़े लोगों की बात नहीं की है।
'बाबा साहब ने राष्ट्र को दिया दिशा'
बाबा साहब हमारे सर्वोच्च और महानायक हैं। बाबा साहब ने इस राष्ट्र को दिशा देने का काम किया है। हमारे देश के हर व्यक्ति को आगे लाने का काम किया है। भारतीय जनता पार्टी की सरकारें बाबा साहब के बताए रास्ते पर चल रही हैं। गरीब उत्थान के लिए हमारी सरकारें काम करती हैं। हमारी राजस्थान की सरकार ने एक साल के भीतर जो कहा था उसके लिए काम किया हैं। इस दौरान प्रदेश के उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:- Rajasthan Politics: भजनलाल सरकार पलटेगी गहलोत राज का फैसला, प्रदेश से खत्म होने वाली है ये व्यवस्था