rajasthanone Logo
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। विधायकपुरी थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी रिंकू सहित 4 को गिरफ्तार कर लिया है।

CM Bhajan Lal Threatening Case: राजस्थान के सीएम भजनलालसीएम भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। विधायकपुरी थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी रिंकू सहित 4 को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान रिंकू, शहजाद खान, राकेश जोशी तथा जयनारायण मीणा के रूप में हुई है। थाना प्रभारी बी.एल मीणा ने कोर्ट से सभी आरोपियों की 2 दिन की रिमांड हासिल कर ली है। इस दौरान दौसा जेल पुलिस प्रशासन की भी बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिससे जेलर पर शासकीय गाज गिर गई है।  

जानें क्या है पूरा मामला

पुलिस जांच के मुताबिक राजस्थान के दौसा की श्यालावास जेल में कैदी रिंकू निरुद्ध है। उसने जयपुर पुलिस कंट्रोल में फोन कर सीएम भजनलाल को जान से मारने की धमकी दी थी। मामले की गंभीरता को देख जयपुर पुलिस तत्काल हरकत में आ गई। पुलिस कंट्रोल में तैनात एएसआई रमेश चंद्र यादव ने तत्काल विधायकपुरी थाने इस धमकी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। शिकायत दर्ज होते ही एडीशनल डीसीपी साउथ ललित शर्मा के नेतृत्व तथा डीसीपी साउथ दिगंत आनंद के सुपरविजन में पुलिस जांच टीम ने त्वरित जांच की कार्रवाई शुरू कर दी गई।  

जांच में हुए खुलासे ने चौंकाया


पुलिस उच्चाधिकारियों की जांच में पता चला कि चारों आरोपियों में एक शहजाद खान ने ही दौसा जेल में रिंकू को फोन उपलब्ध कराया था। इस फोन के लिए खरीदे गए 2 सिम कार्डों को जयनारायण मीणा के नाम पर उपयोग किया गया। वहीं जेल प्रशासन के रूप में तैनात कंपाउंडर राकेश जोशी ने महज 1500 रुपए लेकर फोन को शहजाद के जरिए रिंकू तक जाने दिया। बता दें दौसा जेल में यह कोई पहला मामला नहीं है, बल्कि इससे पहले भी एक पॉस्को अपराधी सीएम को धमकी दे चुका है।

जेल प्रशासन पर चला शासन का हंटर

बार-बार हो रही इस तरह की गंभीर घटनाओं ने दौसा जेल प्रशासन पर सरकारी हंटर चल गया है। इससे पहले दौसा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जेलर राकेश डूकिया को हटाने के साथ ही उनका डिमोशन कर एपीओ कर दिया और नए जेलर के रूप में विकास भगोरिया को तैनात कर दिया। वहीं हेड वार्डर रामप्रसाद तथा वार्डर महेंद्र मीणा को सस्पेंड कर दिया गया। तो तैनात होमगार्ड रामनारायण के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की सिफारिश कर दी गई है।

ये भी पढ़ें- SI Paper Leak Case big action: आरपीएससी पूर्व सदस्य राम राम राईका के बेटे-बेटी सहित 34 ट्रेनी एसआई हुए बर्खास्त, जानिए वजह  

5379487