rajasthanone Logo
भजनलाल सरकार में पशुपालन, डेयरी तथा देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने सीएम भजनलाल के शेखावाटी दौरे पर क्षेत्र के विकास के लिए सीएम कई महत्वपूर्ण सौगातों की घोषणाएं करेंगे।

Jogaram Kumawat shared Development Plan Of Shekhawati Region: राजस्थान के सीएम भजनलाल बहुत जल्दी शेखावाटी (चूरू, झुंझुनू तथा सीकर) क्षेत्र का दौरा करने वाले हैं। इसे लेकर भजनलाल सरकार में पशुपालन, डेयरी तथा देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने बड़ा महत्वपूर्ण बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि सीएम के आगामी शेखावाटी दौरे पर क्षेत्र के विकास के लिए सीएम कई महत्वपूर्ण सौगातों की घोषणाएं करने वाले हैं। इस दौरे के संबंध में मंत्री कुमावत ने कई अहम जानकारियां साझा की।

पशुपालन विभाग के लिए होंगी अहम योजनाएं

राजस्थान सरकार में मंत्री जोराराम कुमावत ने सरकार की योजनाओं के कार्यों को साझा करते हुए बताया कि क्षेत्र के लिए पशुपालन विभाग में मिशन मोड में काम किया गया है। सरकार का उद्देश्य है कि राज्य के पशुपालकों को उनके घर के पास ही स्तरीय पशु चिकित्सा सेवा प्राप्त हो। इसके लिए पिछले 2 वर्षों में क्रमवार 300 पशु चिकित्सा संस्थानों को उन्नत करने का निर्णय कर काम किया जा रहा है। वहीं नए पशु चिकित्सा संस्थानों को भी खोला जा रहा है। मोबाइल वेटनरी यूनिटों को ऑपरेट करने की शुरुआत की गई है। समूचे राजस्थान में कुल 536 मोबाइल वेटनरी यूनिट गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है। इन सभी यूनिटों में एक पशु चिकित्सक, एक कंपाउंडर तथा सहायक कम चालक नियुक्त होता है। पशु पालकों की सुविधा हेतु भजनलाल सरकार ने एक टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी किया है ताकि घर बैठे चिकित्सा सुविधा ले सकें।

देवस्थान विभाग की योजनाओं की जानकारी दी

मंत्री कुमावत ने देवस्थान विभाग की योजनाओं की जानकारी साझा करते हुए बताया कि भजनलाल सरकार विकसित राजस्थान 2047 के लक्ष्य को पाने के लिए कटिबद्ध है। सीएम इस दिशा में दिन-रात एक करके लगातार जिलों का दौरा कर रहे हैं। अधिकारियों के साथ लोक कल्याण की योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे हैं। साथ ही अपनी बजट घोषणाओं की समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने लंबे समय से मानदेय बढ़ाने की मांग कर रहे मंदिर के पुजारियों की मांग को सरकार के द्वारा मान लिया गया है। जहां पुजारियों के मानदेय को 5000 रुपए से बढ़ाकर 7500 रुपए कर दिया गया है तो मंदिरों में लगने वाले भोग की राशि को बढ़ाकर दोगुना कर दिया है।        

ये भी पढें-

5379487