rajasthanone Logo
CM Bhajanlal Dream Project: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा कल शुक्रवार 10 जनवरी 2025 को बाड़मेर के दौरे पर रहेंगे। इसके साथ ही बालोतरा भी जाएंगे,सीएम रिफाइनरी की निर्माण प्रगति को लेकर बेहद नाराज हैं।

CM Bhajan Lal on Barmer Visit: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा कल शुक्रवार 10 जनवरी 2025 को बाड़मेर के दौरे पर रहेंगे। इसके साथ ही बालोतरा भी जाएंगे। इस दौरान वह अपने ड्रीम प्रोजेक्ट पचपदरा रिफाइनरी साइट पर नाइट्रोजन प्लांट का उद्घाटन करेंगे। साथ ही रिफाइनरी मॉडल का निरीक्षण और पौधारोपण भी करेंगे। बताया जाता है सीएम रिफाइनरी की निर्माण प्रगति को लेकर बेहद नाराज हैं। कल सीएम भजनलाल रिफाइनरी प्रगति की समीक्षा के साथ ही मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल का भी निरीक्षण करेंगे।

जानें क्या है कल का कार्यक्रम

बता दें सीएम भजनलाल कल सुबह जयपुर से सीधे पचपदरा रिफाइनरी पहुंचेंगे। जो उनका ड्रीम प्रोजेक्ट माना जाता है जिसको वह व्यक्तिगत स्तर पर जल्द से जल्द राज्य को समर्पित करना चाहते हैं। जहां पहुंचकर सबसे पहले वह अधिकारियों से प्रोजेक्ट पूरा होने में हो रही देरी के कारणों की जानकारी लेंगे। इसके साथ ही वह रिफाइनरी के मॉडल का निरीक्षण कर वहां पौधारोपण भी करेंगे।

इसके बाद रिफाइनरी की विजिट के बाद एक नाइट्रोजन प्लांट का उद्घाटन कर कमीशन करेंगे। यहां से दोपहर बाद मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल के लिए रवाना होंगे। जहां सीएम भजनलाल अधिकारियों के साथ मिलकर इस टर्मिनल की कार्यप्रणाली की जानकारी करेंगे।  

क्या है सीएम की नाराजगी की वजह

बताया जाता है कि सीएम भजनलाल के ड्रीम प्रोजेक्ट राजस्थान में रिफाइनरी प्रोजेक्ट उनके कई प्रयासों के बाद भी अब तक पूरा नहीं हो सका है। जो कि वह राज्य की जनता को दिसंबर 2024 तक हर हाल में पूरा करने का आश्वासन दे चुके थे। किंतु इस निर्धारित अवधि में काम पूरा नहीं हुआ।

जिस तरह से एक के बाद एक नई तारीख दी जा रही हैं इससे सीएम की नाराजगी बढ़ती जा रही है। अब एक नई तारीख 31 मार्च 2025 तक पूरा करने की दी गई है। जब कि रिफाइनरी का लगभग 85 प्रतिशत ही काम पूरा हुआ है। इस हिसाब से देखें तो मार्च की तारीख पर भी संशय खड़ा हो गया है।

5379487