NSEFI Complaint to Rajasthan CM Bhajanlal: आखिरकार चर्चा में रहने वाले बाड़मेर के शिव से निर्दलीय विधायक पर शासन की ओर से मामला दर्ज हो गया है। बताया जा रहा है नेशनल सोलर एनर्जी फेडरेशन ऑफ इंडिया (NSEFI) की ओर से सीएम भजनलाल को भेजी शिकायत पर सीधे डीजीपी जयपुर के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। यह मामला बाड़मेर के शिव थाने में दर्ज किया गया, जिसके बाद जांच के लिए सीबी-सीआईडी को सौंप दिया गया है।
बता दें राजस्थान के सीएम भजनलाल राज्य के आर्थिक तथा औद्योगिक विकास के लिए गंभीर प्रयास कर रहे हैं। इसी दिशा में पिछली ही माह उन्होंने अपनी सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट का आयोजन जयपुर में किया था। ताकि राजस्थान को पर्यटन के अलावा भी अन्य विकसित राज्यों की भांति एक समावेशी अर्थव्यवस्था बनाया जाए, जिसमें नवीकरण ऊर्जा के क्षेत्र में भी कई एमओयू साइन हुए थे। उसी के क्रियान्वयन की दिशा में बाड़मेर सुर्खियों में है।
जानें क्या है मामला
बता दें शिव विधानसभा से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी के विरूद्ध एक शिकायत पत्र नेशनल सोलर एनर्जी फेडरेशन की ओर से पीएम मोदी सहित सीएम भजनलाल को भेजा गया, जिसमें कहा गया कि विधायक भाटी के कारण 2000 मेगावॉट तक की परियोजनाओं को विगत 6 माह से लगातार रोड़ा अटकाया जा रहा है। कंपनी के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को धमकाया जा रहा है।
8500 करोड़ का निवेश दांव पर
कंपनी के सीईओ सुब्रमण्यम पुलिपका की तरफ से बताया गया कि इन अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं में लगभग 8500 करोड़ का निवेश दांव पर लगा है। जिसके बाद सीएम कार्यालय की तरफ से मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल संज्ञान में लेते हुए राज्य के डीजीपी के निर्देश दिए, जिसके बाद स्थानीय शिव थाने में विधायक के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने मामले की जांच सीआईडी-सीबी को सौंप दिया।
स्थानीय लोगों को भड़काने का षडयंत्र
बता दें कंपनी के सीईओ की ओर से पत्र में विधायक भाटी गोचर भूमि बचाओ के नाम पर स्थानीय लोगों को भड़काने तथा कंपनी के अधिकारियों कर्मचारियों को काम न करने देने का षड्यंत्र रचने का आरोप है। उन्हें लगातार डराया धमकाया जा रहा है। उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि ऐसे ही परियोजनाओं में राजनीतिक रोड़े अटकाए जाते रहे तो निवेशकों को राजस्थान को छोड़कर किसी अन्य राज्य में निवेश हेतु विवश होना पड़ेगा। कंपनी ने इस पत्र को सीएम भजनलाल, मुख्य सचिव सुधांश पंत और डीजीपी यू आर साहू को सीसी किया है।
ये भी पढ़ें- Rajasthan Budget 2025-26: भजनलाल सरकार का प्री-बजट बैठकों का दौर जारी, बताया किस क्षेत्र को मिलेगी भारी सौगात