Rajasthan Politics: अगर आप किसी से भी पूछोगे कि देश के असली हीरो कौन होते हैं तो वह कहेगा सीमा पर तैनात सैनिक, अन्नदाता और देश के विकास में दिन रात जुटा नेता। इस फेहरिस्त में महात्मा गांधी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, बाबा डॉ भीमराव अंबेडकर से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक शामिल हैं, जिन्होंने इस देश की खातिर सबकुछ छोड़ दिया और भारत के विकास में लग गए।
भजनलाल के वीडियो में की छेड़छाड़
कांग्रेस को यह भी समझ नहीं आ रहा कि हीरो और अभिनेता में अंतर क्या होता है। इसी वजह से सीएम भजनलाल के वीडियो में छेड़छाड़ कर ट्रोल कर रहे हैं। सीएम भजनलाल शर्मा से आईफा में पूछा गया कि आपका पसंदीदा हीरो कौन है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। उसके बाद से कांग्रेस ने हीरो वाली ऑडियो को हटाकर वहां पर एक्टर कर दिया और ट्रोल करने में लग गए।
कांग्रेस की झूठ का पर्दाफाश
हालांकि सोशल मीडिया पर कांग्रेस का झूठ टिक नहीं पाया। लोगों ने ओरिजनल वीडियो पोस्ट कर कांग्रेस के झूठ का पर्दाफाश कर दिया। ऑरिजनल वीडियो में स्पष्ट तौर पर पूछा गया कि आपका फेवरेट हीरो कौन है, उसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्यों है हीरो?
परिवारवाद की राजनीति करने वाली कांग्रेस को सच्चे हीरो की समझ ही नहीं है। क्योंकि एक परिवार के चरण चुंबन से कभी कांग्रेस बाहर ही नहीं निकल पायी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हीरो इस वजह से नहीं है कि वह सबसे बड़े लोकतंत्र के सबसे बड़े पद पर हैं। बल्कि वह हीरो अपने त्याग और तपस्या की वजह से हैं। बिना सत्ता और पद की लालसा के नरेंद्र मोदी ने बचपन में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के लिए घर छोड़ दिया। समाज की सेवा में पूरी जवानी गुजार दी। उनके त्याग को देखते हुए भाजपा ने उन्हें 50 वर्ष की उम्र में गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया।
उससे पहले वह एक आम व्यक्ति की तरह कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक राष्ट्र सेवा का कार्य कर रहे थे। क्या कोई कांग्रेस और गांधी परिवार से जुड़ा व्यक्ति बिना किसी लालसा के राष्ट्रसेवा के काम में अपने 50 वर्ष गुजार सकता है। क्या कोई भी कल्पना कर सकता है कि वह 50 साल का होने पर सीधे मुख्यमंत्री बनेगा वह भी बिना चुनाव लड़े? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के त्याग ने उन्हें 2001 में मुख्यमंत्री के पद पर पहुंचाया।
उसके बाद भी नरेंद्र मोदी सामान्य व्यक्ति की तरह राज्य को चलाते है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोद से बड़े-छोटे पांच भाई बहन होने के बावजूद कभी किसी को निजी फायदा नहीं पहुंचाया। उनके भाई बहन आज भी सामान्य जीवन जीते हैं, बिना इस मुगालते के कि उनका भाई मुख्यमंत्री था या वर्तमान में प्रधानमंत्री हैं। वहीं कांग्रेस में गांधी परिवार के जीजा तक हजारों करोड़ के मालिक बन गए। मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक नरेंद्र मोदी ने एक छुट्टी नहीं ली।
दीपावली भी कड़ी ठंड में तैनात जवानों के साथ मनाते हैं। देश का पैसा बचाने के लिए रात में विदेश यात्राएं करते हैं और दिन में वहां के समकक्षों के साथ मुलाकात करते हैं ताकि उनके रहने और ठहरने का पैसा बच सके। यही वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सही मायने में हीरो हैं जो कि देश को विकास की राह पर आगे बढ़ा रहे हैं। देशवासियों के विकसित भारत के ख्वाब को पूरा करने के लिए दिन रात एक कर रहे हैं।
क्या कांग्रेस को उम्मीद की सीएम के फेवरट हीरो होंगे शाहरूख खान?
कांग्रेस के हिसाब से जब सीएम भजनलाल शर्मा से पूछा गया कि आपके फेवरेट हीरो कौन हैं तो उन्हें शाहरूख खान का नाम लेना चाहिए था। क्या कांग्रेस यह उम्मीद करती है कि राज्य के मुख्यमंत्री का हीरो एक अभिनेता होगा जो बड़े पर्दे पर अधेड़ उम्र में नाचता है और प्यार के पेच लड़ाता है। कांग्रेस को इंस्टाग्राम की रील वाली से बाहर निकलना होगा।
राजस्थान के सीएम का हीरो कोई गंभीर व्यक्तित्व हो सकता है जो कि त्याग की मूर्त हो। इसपर सिर्फ वर्तमान परिदृश्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खरे उतरते हैं। गंभीर व्यक्तित्व, त्याग, तपस्या के आधार पर सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना हीरो बताया।
किसी भी व्यक्ति का हीरो-आदर्श वही होता है जिसका अनुसरण करके हमें चलना है। सीएम भजनलाल शर्मा राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मॉडल के आधार पर विकसित राजस्थान के संकल्प के साथ सत्ता चला रहे हैं। ऐसे में उनके हीरो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है। कांग्रेस नेता झूठ और पेपर लीक माफिया के साथ मिलकर सरकार चला रहे थे, इस वजह से उनके फेवरेट हीरो शाहरूख खान हैं।
(यह लेखक के निजी विचार हैं।)
इसे भी पढ़े:- शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बड़ा बयान: राजस्थान के स्कूल में बच्चा फेल हुआ तो शिक्षक क्यों होंगे जवाबदेह, जानें वजह