rajasthanone Logo
भारतीय मूल के सिद्धार्थ मुद्गल को इस बार जर्मनी चुनाव में काफी अहम चेहरा माना जा रहा है। क्योंकि सिद्धार्थ क्रिश्चियन सोशल यूनियन पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं और वह भारतीय मूल के है। इस लिहाज से यह चुनाव भारत के उपलक्ष्य में और भी खास माना जा रहा है।

Rajasthan News: भारतीय मूल के कई खास, लोकप्रिय और प्रभावशाली व्यक्तित्व के बारे में खबर मिलती रहती है। ऐसे ही एक खास और प्रभावशाली व्यक्तित्व है सिद्धार्थ मुद्गल, जो अभी काफी चर्चा का विषय बने हुए हैं। क्योंकि सिद्धार्थ क्रिश्चियन सोशल यूनियन पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं। क्योंकि सिद्धार्थ मुद्गल को प्रवासियों के खिलाफ माना जाता है, यही वजह है कि उनका सीएसयू से उम्मीदवार बनना काफी अहम माना जा रहा है।

कब होगी चुनाव?

जर्मनी में इस बार फरवरी में चुनाव होने वाला है। जिस वजह से सभी राजस्थान वासियों की निगाहें टिकी हुई हैं। क्योंकि इस बार जर्मनी के चुनाव में जयपुर के सिद्धार्थ मुद्गल को क्रिश्चियन सोशल यूनियन ने सांसद का उम्मीदवार बनाया है। साथ ही यह पहला मौका है जब सीएसयू ने किसी भारतीय मूल के व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया है।

यह भी पढ़ें- Balushahi Recipe: होली के जश्न में मिठास घोलेगी बालूशाही, घर पर ही आसानी से ऐसे करें तैयार

कौन है सिद्धार्थ मुद्गल

जर्मनी नेता और भारतीय मूल के सिद्धार्थ का जन्म जयपुर में हुआ था। इनके पिता सेना में थे। बात इनकी शुरुआती पढ़ाई की करें तो जयपुर के एक निजी स्कूल से इन्होंने अपनी पढ़ाई की है। जिसके बाद 2003 में वे जर्मनी गए और फिर वहीं बस गए। 

चुनावी घोषणापत्र में कहा...हिंदू मंदिर बनाएंगे

अपने चुनावी घोषणापत्र में सिद्धार्थ ने कहा कि वह जर्मनी की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेंगे। अपने घोषणापत्र में ये भी कहा कि देश में व्यापार और निवेश की संभावनाओं का विस्तार करेंगे। "साथ ही उन्होंने कहा कि म्यूनिख में एक इंडियन कल्चरल सेंटर बनाएंगे और जर्मनी में एक मंदिर बनाएंगे"। मंदिर बनाने को लेकर अपनी बात रखते हुए सिद्धार्थ ने कहा कि जर्मनी एक सेक्युलर देश है। जहां सभी धर्मों के मानने वाले लोग रहते हैं। यहां गुरुद्वारे भी हैं, चर्च भी हैं और कुछ मंदिर भी हैं। उन्होंने कहा कि हम और मंदिर बनाएंगे। जिससे किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम का किया तारीफ

 सिद्धार्थ ने भारतीय राजनेताओं के काम की तारीफ भी की। जिसके साथ ही सिद्धार्थ ने कहा कि पिछले दस सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज से भारत की छवि मजबूत बनी है। जिससे के कारण भारत की अर्थव्यवस्था भी बेहतर हुई है।

5379487