Paved Roads will Reach the Village in Rajasthan: राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए भजनलाल सरकार ने एक बड़ी सौगात दे दी। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के चौथे चरण के लिए 3500 करोड़ रुपए के बजट को स्वीकृति दे दी। इस राशि के तहत 1630 गांवों को पक्की सड़कों से जोड़ने का काम पूरा किया जाएगा। एक अनुमान के अनुसार चौथे चरण में लगभग 5000 किमी सड़कों का निर्माण पूरा किया जाएगा। जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था के साथ ही ग्रामीण विकास की गति भी तेजी से बढ़ेगी।
डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने दिया रोडमैप
राजस्थान की डिप्टी सीएम ने लोक निर्माण विभाग के तहत राजस्थान ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण की एक बैठक में इस योजना को पूरा करने का रोडमैप दिया। उन्होंने अपनी सरकार की प्राथमिकताओं को गिनाते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों को तेजी से पक्की सड़कों से जोड़ना भजनलाल सरकार की पहली प्राथमिकता है। इससे मरुस्थली विकास के साथ ही जनजातीय क्षेत्रों के विकास को भी पंख लगेंगे।
डिप्टी सीएम ने बताया कि इस योजना के तहत 1374 मरुस्थलीय, जनजातीय तथा आशान्वित जिला/ब्लॉक कार्यक्रमों के अंतर्गत गांवों का चयन सरकार द्वारा किया गया है। इसके साथ ही 500-999 लोगों की जनसंख्या वाले 191 गांव तथा 1000 से अधिक जनसंख्या वाले 30 गांवों को इस योजना के तहत जोड़ा जाएगा। बता दें राजस्थान देश का पहला राज्य बन गया है जिसने इस संबंध में योजना का सर्वे 31 जनवरी से पहले ही पूरा कर लिया।
राज्य को नंबर 1 बनाने का लक्ष्य
डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने विभागीय अधिकारियों को कड़े दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि हमारी सरकार ने पीएम ग्रामीण सड़क विकास योजना के तहत सड़कों की लंबाई में देश का नंबर 1 राज्य बनाने का लक्ष्य रखा है। जबकि अभी यह देश में दूसरे नंबर का राज्य है। हमारा मानना है कि रिकॉर्ड समय में पूरे किए गए सर्वे कार्य में जितने समय की बचत की है। उसे निर्माण कार्य में उपयोग कर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने आशा जताई कि केंद्र के ग्रामीण विकास मंत्रालय से जल्दी ही जरूरी स्वीकृतियां प्राप्त कर ली जाएंगी।
ये भी पढ़ें- Rajasthan Budget Session 2025: पुलिसकर्मियों के साप्ताहिक अवकाश को लेकर उठा सवाल, जवाहर सिंह बेढम के जवाब ने किया सस्पेंस खत्म