rajasthanone Logo
राजस्थान सरकार ने टीचरों के ट्रांसफर बैन को हटाने को लेकर सस्पेंस को खत्म कर दिया। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि सीएम जैसे ही निर्देश देंगे ट्रांसफर का रास्ता खुल जाएगा।

Teachers transfer in Rajasthan: राजस्थान सरकार ने राज्य के टीचरों के ट्रांसफर को लेकर लगे बैन को हटाने को लेकर सस्पेंस को खत्म कर दिया। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने संकेत देते हुए कहा कि सीएम भजनलाल को टीचर्स के ट्रांसफर को लेकर दर्द का पता है। सीएम जैसे ही उन्हें निर्देश देंगे वैसे ही ट्रांसफर का रास्ता साफ हो जाएगा। बता दें राज्यभर में 4 लाख से अधिक सरकारी शिक्षक शिक्षा विभाग में ट्रांसफर खुलने का इंतजार कर रहे हैं। इनमें तृतीय श्रेणी के शिक्षक के ट्रांसफर पर तो विगत 7 साल से प्रतिबंध लगा हुआ है।

ट्रांसफर बैन को लेकर बताई वजह

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि राज्य में तृतीय श्रेणी के शिक्षकों के ट्रांसफर न होने की एक बड़ी वजह यह है कि इस श्रेणी के शिक्षक जिस जिले में पदस्थ होते हैं, नीतिगत तौर पर उस जिले से बाहर उनका ट्रांसफर नहीं हो सकता। उसी प्रकार द्वितीय श्रेणी के शिक्षक की ट्रांसफर उस संभाग से बाहर नहीं हो सकती, जिस संभाग में उसकी नियुक्ति होती है। लेकिन प्रथम श्रेणी के शिक्षक की ट्रांसफर राज्य भर में कहीं भी हो सकती है। फिर भी शिक्षकों के दर्द को सीएम समझते हैं। और जैसे ही निर्देश जारी करेंगे वैसे ही ट्रांसफर का रास्ता साफ हो जाएगा।

शिक्षा विभाग में ही नहीं हुए ट्रांसफर

बता दें राजस्थान में भजनलाल सरकार ने सत्ता में आने के बाद दो बार राज्य में ट्रांसफर को लेकर विभागों पर लगा बैन हटाया था, लेकिन शिक्षा विभाग ही एकमात्र ऐसा विभाग है जिसमें एक भी ट्रांसफर नहीं हुआ। ऐसे में शिक्षक संगठन लंबे समय से ट्रांसफर नीति से बैन हटाने को लेकर सरकार से आस लगाए बैठे हैं। सरकार ने विगत वर्ष 2024 में 10-20 फरवरी तक तथा इस वर्ष 2025 में 1-10 जनवरी तक ट्रांसफर किए थे। हालांकि इस दौरान शिक्षा विभाग में डेपुटेशन किए जाते रहे। जानकारी के अनुसार लगभग 1 हजार शिक्षक डेपुटेशन पर हैं, लेकिन सीधे तौर पर कोई ट्रांसफर नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें- Rajasthan Diwas 2025: राजघरानों के शौर्य की पहचान से राजस्थान बनने की कहानी, जानें 7 चरणों का स्वर्णिम सफर

5379487