Rajasthan Budget 2025: बुधवार को राजस्थान की उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दिया कुमारी ने विधानसभा में राजस्थान का वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया, कई दिनों से प्रदेश के लोगों द्वारा इस बजट का इंतजार था। इस बार बजट का थीम ‘ग्रीन’था। इसमें ग्रामीण विकास, ऊर्जा, आधारभूत संरचना, उद्यमिता और नई पहलों पर ज्यादा ध्यान दिया गया है।
1. 150 यूनिट फ्री मिलेगी बिजली
राजस्थान के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए भजनलाल सरकार द्वारा हर महीने 150 यूनिट तक की फ्री बिजली देने की निर्णय लिया गया है। इससे पहले हर महीने 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलती थी, जिसे बढ़ाकर अब 150 यूनिट कर दिया गया है। इसके अलावा पेयजल विभाग द्वारा पेयजल योजनाओं के समुचित संचालन के लिए 1050 पदों पर भर्ती की जाएगी।
2. 1000 ट्यूबवेल और 1500 हैंडपंप लगाए जाएंगे
प्रदेश को जल संकट से बचाने के लिए सरकार की ओर से 1000 नए ट्यूबवेल और 1500 हैंडपंप लगाने का ऐलान किया गया है, इससे ग्रामीण व शहरी इलाकों में जल आपूर्ति सही तरीके से हो सकेंगी।
3. सड़क विकास कार्य के लिए हर विधासभा क्षेत्र के लिए 10 करोड़ रुपए की घोषणा
सड़क विकास के लिए भी सरकार की ओर से हर विधानसभा क्षेत्र में 10 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है, साथ ही मरुस्थलीय क्षेत्रों के लिए 15 करोड़ रुपए देने की घोषणा की गई है।
4. 50 हजार कृषि व 5000 घरेलू बिजली कनेक्शन का ऐलान
भजनलाल सरकार ने प्रदेश के किसानों और घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 50 हजार कृषि व 5000 घरेलू बिजली कनेक्शन देने का ऐलान किया है।
5. 12,000 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा जयपुर मेट्रो का दूसरा फेज
12,000 करोड़ रुपये के बजट से जयपुर मेट्रो के दूसरे फेज को गति देने का कार्य किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:- Rajasthan Budget 2025: राजधानी जयपुर को मिली बड़ी सौगात, 405 करोड़ की लागत से तैयार किए जाएंगे बाईपास