rajasthanone Logo
Union Budget 2025-26: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार 20 दिसंबर से राजस्थान के जैसलमेर में अपने तीन दिवसीय दौरे पर राज्यों के वित्त मंत्रियों के संग एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगी

FM Pre-Budget Discussion in Jaisalmer: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज शुक्रवार 20 दिसंबर 2024 से राजस्थान के जैसलमेर में अपने तीन दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान वह केंद्रीय बजट 2025-26 की तैयारी के लिए बजट पूर्व अन्य राज्यों के वित्त मंत्रियों के संग एक महत्वपूर्ण बैठक करने जा रही हैं। जिसमें सभी राज्यों के विचार तथा सुझाव मांगे जाएंगे। जिसके आधार पर ही वह आगामी बजट को संसद में प्रस्तुत करेंगी। इसके साथ ही इस दौरे में सीतारमण 55वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक की भी अध्यक्षता करेंगी।   

प्री-बजट चर्चा का महत्व   

आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट 1 फरवरी2025 को संसद में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। इस बजट की तैयारी हेतु वित्त मंत्री के द्वारा अभी से लंबी बैठकों का दौर निरंतर जारी है। इसी कड़ी में आज वित्त मंत्री ने राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ एक प्री-बजट चर्चा बुलाई है। यह प्रतिवर्ष की एक नियमित प्रक्रिया है। ताकि राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ राज्यों की केंद्र से अपेक्षाओं और आशाओं को जान सकें। इसके साथ ही केंद्र के द्वारा लिए गए नीतिगत निर्णयों तथा सुझावों को राज्यों के साथ इस प्री-बजट चर्चा के माध्यम से अवगत कराया जाता है।   

जीएसटी काउंसिल की होगी बैठक 

इसी दौरे में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा उनकी अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की भी एक बैठक होगी। जिसका आयोजन 21 दिसंबर 2024 को जैसलमेर के ही होटल मैरिएट में की जाएगी। इस बैठक के माध्यम से वह देश के बड़े अर्थशास्त्रियों के साथ नीतिगत विचारों का आदान-प्रदान करेंगी। ताकि आर्थिक नीतियों को प्रभावी बनाने हेतु आवश्यक कदम उठाए जा सकें। इस महत्वपूर्ण बैठक में भी कई राज्यों के सीएम भाग लेने जैसलमेर पहुंच रहे हैं।  

इन मुख्यमंत्रियों के आने की सूचना 

जीएसटी काउंसिल की इस 55वीं महत्वपूर्ण बैठक भागलेने के लिए राजस्थान सरकार की ओर से डिप्टी सीएम दीया कुमारी भाग लेंगी। वहीं अन्यराज्यों में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, ओडिशा केसीएम मोहन चरण माझी, मेघालय के सीएम कोनराड संगमा, दिल्ली की सीएम आतिशी मार्लेना,झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू तथा जम्मू औरकश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला प्रमुख रूप से भाग ले रहे हैं। 

ये भी पढ़ें:- राजस्थान का नेशनल पार्क: जो पक्षी विहार के रूप में हो गया है प्रसिद्ध, यहां रहती है पक्षियों की 350 से अधिक प्रजातियां

5379487