Former Veteran BJP MLA Kishana Ram Passes Away: राजस्थान के श्रीडूंगरपुर से 3 बार के विधायक रह चुके वरिष्ठ भाजपा नेता किशनाराम का सोमवार देर रात निधन हो गया। उन्होंने श्री डूंगरपुर स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। बता दें 94 वर्षीय श्री किशनाराम पिछले लंबे समय से किडनी तथा सीने के संक्रमण से जूझ रहे थे। भैरोंसिंह शेखावत की भाजपा सरकार में संकटमोचक की महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले श्री किशनाराम के निधन से राजस्थान की राजनीति शोक की लहर में डूब गई। इस शोक के अवसर पर पड़पोते आशीष जाड़ेवाल के अनुसार उनकी अंतिम यात्रा आज मंगलवार दोपहर 2 बजे कालूरोड स्थित मुक्तिधाम पर समाप्त होगी।
जानें कैसे बने भाजपा के संकटमोचक
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री किशनाराम तत्कालीन राजस्थान के मुख्यमंत्री भैरों सिंह शेखावत के काफी विश्वासपात्र करीबी के रूप में जाने जाते थे। इसकी प्रमुख वजह उनका तब संकटमोचक की भूमिका निभाया था, जब 1993 में शेखावत सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे थे। तब उन्होंने अपने कुशल राजनीतिक मैनेजमेंट के बल पर सरकार को बचाने में अहम योगदान दिया था। उनकी इसी राजनीतिक क्षमता से अभिभूत सीएम भैरोंसिंह शेखावत के विश्वासपात्रों में गिने जाने लगे।
3 बार विधायक के साथ कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे
बता दें दिवंगत श्री किशनाराम राजस्थान की राजनीति में भाजपा से 3 बार विधायक रहे। सर्वप्रथम उन्होंने 1956 में सक्रिय राजनीति में कदम रखा था। इस दौरान वे श्री डूंगरपुर नगर पालिका के चेयरमैन के साथ ही भाजपा बीकानेर देहात तथा चुरू जिलाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भी रहे। बता दें पहले चुरू भी श्री डूंगरपुर जिले का ही भाग था। तब वे पहले चुरू भाजपा देहात अध्यक्ष बने, उसके बाद चूरू के बीकानेर जिले में शामिल होने के बाद बीकानेर देहात अध्यक्ष की तौर पर भी भूमिका निभाई। सबसे पहली बार वह तब चर्चा में आए जब उन्होंने 1990 विधानसभा चुनावों में दिग्गज नेता कुंभाराम आर्य को हराकर सनसनी मचा दी।
केंद्रीय मंत्री सहित अन्य नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
वरिष्ठ भाजपा नेता किशनाराम के निधन पर केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने उनके आवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही अन्य नेताओं में विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, पूर्व विधायक बिहारी लाल विश्नोई, भाजपा नेता अशोक भाटी ने पहुंचकर शोकाकुल परिवार से अपनी शोक संवेदनाओं को प्रकट किया। इन नेताओं ने दिवंगत श्री किशनाराम को एक सुर में बेहद अनुभवी, जुझारू तथा पिछड़ों की आवाज को बुलंद करने वाला बताया।
ये भी पढ़े- RGHS में पकड़ा बड़ा घोटाला: राजस्थान के चिकित्सा मंत्री ने लिया ताबड़तोड़ एक्शन, इन मेडिकल स्टोर पर गिरी गाज