rajasthanone Logo
Rajasthan Politics: राजस्थान के नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक गहलोत और सचिन पायलट को खुली चुनौती दे दी है। उन्होंने अलग पार्टी बनाकर चुनाव लड़ने को लेकर चैलेंज किया है।

Rajasthan Politics: राजस्थान के नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल इन दिनों काफी चर्चाओं में बने हुए हैं। इस बार उन्होंने कांग्रेस और उसके प्रमुख नेताओं को खुली चुनौती देकर राजस्थान की राजनीति में हलचल मचा दी है। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सुप्रीमो और सांसद हनुमान बेनीवाल का एक वीडियो काफी वायरल हो गया है, जिसमें वह कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का नाम लेकर उनको खुद की पार्टी बनाकर चुनाव लड़ने की खुली चुनौती देते नजर आ रहे हैं। सांसद बेनीवाल दावा कर रहे हैं कि इन नेताओं को जनता से 3 हजार वोट तक नहीं मिलेंगे।

गहलोत,पायलट तथा डोटासरा को चुनौती

बेनीवाल ने डीडवाना में मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘अलग-अलग पार्टी बनाकर लड़ना आसान नहीं है। गहलोत और पायलट साहब को कहो कि अलग पार्टी बनाकर देखो, पता लग जाएगा कि कितने बड़े नेता हो। ये जो (गोविंद सिंह डोटासरा) रूमाल हिला रहा है, उसको बोलो कि पार्टी बनाकर लड़ ले, उसके 3 हजार वोट भी नहीं आएंगे।

मुद्दे पर लड़ता है बेनीवाल, सोता नहीं

मीडिया से बातचीत में आगे कहा कि ‘जब मैं दिल्ली चुनाव जीतकर पहुंचा तो यूपी, बिहार तथा पंजाब के सांसद कहते थे कि राजस्थान के सांसद तो यहां आते हैं, खाना खाकर नींद निकालते हैं। किंतु में मैं अकेला सांसद हूं, जिसने लोकसभा में इस विचारधारा को बदला किसानों तथा अग्निवीर जैसे लोगों से जुड़े मुद्दों को लोकसभा में उठाया। मैंने 5 साल दिल्ली में लड़ाई लड़कर हर मुद्दे पर बोलता नजर आया और आगे भी ऐसे ही लड़ता रहूंगा, यही मेरा लक्ष्य है।’

आरएलपी को सत्ता तक पहुंचाना लक्ष्य

मीडिया से बातचीत उन्होंने बताया कि ‘आपने कभी सोचा है कि जो लोग नागौर को अपने रिमोट कंट्रोल से चलाते थे, उनकी क्या हालत हो गई है?  कभी वह मेरी पार्टी के नेताओं को पार्टी में शामिल कर अपने नाम के कार्यकर्ताओं से नारे लगवाते थे। ऐसे खुश होने को तो कोई भी खुश हो जाए, जो कायर थे वो छोड़कर चले गए किंतु जो लड़ाके थे वो अब भी मेरे साथ हैं। हम साथ-साथ मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं और मेरा लक्ष्य है कि 2028 में अपने दम पर राजस्थान सत्ता पर कब्जा करें।’

ये भी पढ़ें- Rajasthan Transfer Policy: फिर से हट सकती है तबादलों पर लगी रोक, कानून मंत्री ने दिया बड़ा इशारा

5379487