rajasthanone Logo
आइफा अवार्ड 2025 कार्यक्रम का शुभारंभ सीएम भजनलाल और डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने किया। इस अवसर पर सीएम भजनलाल ने इस कार्यक्रम के आयोजन को राजस्थान के लिए एतिहासिक क्षण बताया।

CM Bhajan Lal welcome Bollywood film industry in Rajasthan: इस साल का आइफा अवार्ड 2025 राजस्थान की राजधानी पिंक सिटी जयपुर में आयोजित किया जा रहा है। 2 दिवसीय समारोह का शुभारंभ आज सीतापुरा स्थित जेईसीसी में किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ सीएम भजनलाल और डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने किया। इस अवसर पर सीएम भजनलाल ने इस कार्यक्रम के आयोजन को राजस्थान के लिए एतिहासिक क्षण बताया। इसके साथ ही उन्होनें फिल्म जगत के लिए राजस्थान की संस्कृति मंत्र ‘पधारो म्हारे देश’ के साथ फिल्म इंडस्ट्री के लिए राज्य के दरवाजे खुले होने का आमंत्रण दे दिया।

सीएम भजनलाल ने किया सितारों का स्वागत

कार्यक्रम से पहले सीएम भजनलाल ने डिप्टी सीएम दीया कुमारी संग एक प्रेस कॉंफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान हेरिटेज स्मारकों के रूप में देश का सबसे बड़ा स्थल है, जहां देश की 75 प्रतिशत विरासत अकेले राज्य में है। राजस्थान के बिना बॉलीबुड की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने फिल्म कलाकारों का स्वागत करते हुए कहा कि जब वो कोरिया दौरे पर गए थे तो वहां के उद्योगपतियों ने उनसे मिलकर राजस्थान में शादी करने की मंशा प्रकट की थी। लेकिन यहां वेन्यू की 2 साल की वेटिंग लगी हुई है।

डीप्टी सीएम ने बताया पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता

इसी प्रेस कॉफ्रेंस को डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने संबोधित करते हुए सबसे पहले महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि इस बार राजस्थान का बजट पहला ग्रीन बजट है, जिसे पर्यावरण संरक्षण की प्राथमिकता के साथ तैयार किया गया। हमारी सरकार का मानना है कि राजस्थान वाटर डेफिसिट स्टेट है लेकिन इस समस्या को दूर करने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहे हैं।

इन फिल्मी हस्तियों का लगा जमावड़ा

सीएम भजनलाल ने प्रेस कॉफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि आइफा अवॉर्ड 2025 जयपुर में हो रहा है। यह सिर्फ एक अवॉर्ड समारोह नहीं अपितु सिनेमा तथा संस्कृति के वैश्विक विस्तार का प्रतीक है। इस अवसर पर बॉलीवुड के दिग्गजों में माधुरी दीक्षित, करण जौहर, कार्तिक आर्यन, बॉबी दओल, कृति सेनन तथा करीना कपूर आदि कई सितारे मौजूद थे।

ये भी पढ़ें- Rajasthan PTET 2025: 4 वर्षीय बीएड कोर्स के आवेदन पर लगी रोक, जानें क्या है कारण? अब छात्रों को किस बात का इंतजार

5379487