rajasthanone Logo
Jaipur Tanker Blast: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा आज सुबह जयपुर में सीएनजी गैस टैंकर ब्लास्ट में हुए घायलों से मिलने SMS चिकित्सालय पहुंच डॉक्टरों तथा अधिकारियों से घायलों की जानकारी ली।

Jaipur Tanker Blast: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा आज सुबह जयपुर में सीएनजी गैस टैंकर ब्लास्ट में हुए घायलों से मिलने सवाई मानसिंह चिकित्सालय पहुंच गए, जहां डॉक्टरों तथा अधिकारियों से मिलकर उन्होंने घायलों की जानकारी ली तथा तत्काल उनके उपचार करने के सभी जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घटना की उचित जांच कराने और मृतकों तथा घायलों के लिए सरकार की ओर से उचित सहयोग का आश्वासन भी दिया है। इससे पहले डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की। प्रशासन ने घटना की जांच आरंभ कर दी है।

मुख्यमंत्री ने दिए SMS के अधिकारियों को निर्देश

शुक्रवार तड़के सुबह 5:30 बजे जयपुर-अजमेर रोड पर हुए भयंकर सीएनजी टैंकर में ट्रक की टक्कर से ब्लास्ट हो गया था। जिसमें 4 लोगों की मौत के साथ 35 अन्य व्यक्तियों के घायल होने की सूचना है। जिनका एसएमएस के आईसीयू में उपचार चल रहा है। थोड़ी देर पहले सीएम भजनलाल शर्मा ने चिकित्सालय पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया। इसके साथ ही चिकित्सालय प्रशासन तथा डॉक्टरों को उनके उपचार में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं हो इसके सख्त दिशा-निर्देश दिए। साथ ही घायलों को तुरंत आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री मीडिया से बात करने के पश्चात घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंच रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- Jaipur Blast: कैमिकल टैंकर हुआ ब्लास्ट, 35 से अधिक लोग झुलसे, 40 गाड़ियां भी जलकर खाक, जानें धमाके का कारण...

मुख्यमंत्री ने मृतकों के प्रति जताई संवेदना

घायलों से मिलने के पश्चात सीएम भजनलाल ने घटनास्थल पहुंचकर मीडिया से बात करते हुए मृतकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना जताई। उन्होंने घटना में हताहत होने वालों के परिवारजनों को दुःख सहने की ईश्वर से प्रार्थना की। इस घटना के संबंध में एक हेल्पलाइन नंबर जारी करने की बात कही है। सभी आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। उन्होंने इस तरह की घटनाओं को किस तरह से रोका जाए उस पर भी सरकार द्वारा विचार करने को कहा है। 

ये भी पढ़ें:- Jaipur Tanker Blast: कहीं जॉम्बी बने दिखे लोग...कहीं धू-धू कर जलती दिखीं गाड़ियां, देखें ब्लास्ट की 10 डरावनी तस्वीरें

5379487