rajasthanone Logo
JLF 2025: राजस्थान की राजधानी गुलाबी नगरी में आज ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपनी पत्नी अक्षिता मूर्ति संग विश्व प्रसिद्ध जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2025 में भाग लेने पहुंच गए।

Jaipur Literature Festival 2025: राजस्थान की राजधानी गुलाबी नगरी में आज ब्रिटेन के पूर्व पीएम ऋषि सुनक अपनी पत्नी अक्षिता मूर्ति विश्व प्रसिद्ध जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2025 में भाग लेने विशेष विमान से पहुंच गए। संयोग देखिए 30 जनवरी से आरंभ हो चुके इस फेस्टिवल में उनकी सास और मल्टीनेशनल कंपनी इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति भी इस फेस्टिवल में भाग ले रही हैं।

जब कि इससे इतर वह एक लेखिका, शिक्षिका, इंजीनियर के साथ ही एक मूल्यवान सामाजिक व्यक्तित्व भी हैं। वहीं पत्नी अक्षिता संग भी उनका अनोखा रिश्ता है। पूर्व पीएम के लिए यह क्षण एक बार फिर से खास है। जब भारत में वह, उनकी पत्नी और सास एक साथ एक कार्यक्रम में होंगे।

पत्नी अक्षिता के संग हुए शामिल

पूर्व पीएम सुनक का भारत संग उनका रिश्ता इसलिए भी खास बनाता है क्योंकि उनकी ससुराल भी है। पत्नी अक्षिता संग उनकी मुलाकात अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान हुई थी। जब सुनक ने फुलब्राइट स्कॉलरशिप के तहत एमबीए कर रहे थे।

इस दौरान वह लंबे समय तक कैलिफोर्निया में रहे थे। अपने खाली समय में उन्हें फुटबॉल देखना, क्रिकेट देखना, फिटनेस प्रोग्राम में भाग लेना पसंद करते हैं। उन्होंने पत्नी संग मिलकर प्रशांत महासागर के बीच के किनारे बसे सांता मोनिका में एक बीच हाउस भी ले रखा है। उनकी दो बेटियों का नाम भी अनुष्का तथा कृष्णा है।

सुधा मूर्ति का सेशन जेएलएफ में छाया

वहीं दूसरी ओर आज लेखिका तथा राज्यसभा सांसद और उनकी सास सुधा मूर्ति का सेशन जेएलएफ 2025 में काफी शानदार रहा। सुधा मूर्ति जेएलएफ के फ्रंट लॉन में लेखिका मेरू गोखले के साथ चर्चा कर रही थीं, जिनका इस फेस्टिवल में आने का उद्देश्य तो बच्चों के लिए लिखी उनकी एक किताब पर चर्चा के लिए था।

किंतु बातों ही बातों में उन्होंने लोगों का जीवन बदल देने वाला मंत्र दे दिया। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को छोटी-छोटी चीजों में अपनी खुशियां खोजनी चाहिए। साथ ही ईश्वर ने उन्हें जैसा दिया है उसे सहर्ष स्वीकार करना चाहिए। किसी अन्य से तुलना से दूर रहना चाहिए।

ये भी पढ़ें-  Rajasthan Budget 2025: बजट सत्र से पूर्व सीएम भजनलाल ने बुलाई विधायकों की बैठक, जानिए कैसी होगी विपक्ष के खिलाफ रणनीति

5379487