rajasthanone Logo
राजस्थान की राजधानी जयपुर में जिला प्रशासन ने नगर निगम का विस्तार कर 80 गांवों को शामिल करने का फैसला किया है। इन गांवों जोड़ने हेतु सरकार को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया है।

Jaipur Municipal Corporation will be Included 80 Villages: राजस्थान की राजधानी जयपुर में जिला प्रशासन ने नगर निगम का विस्तार कर 80 गांवों को शामिल करने का फैसला किया है। इसके साथ ही जयपुर नगर निगम के पुनर्गठन का काम शुरू कर दिया है। ये सभी 80 गांव तीन उपखंडों जयपुर, सांगानेरसांगानेर तथा आमेर के अंतर्गत आते हैं। बता दें एक राज्य एक चुनाव के अंतर्गत नवंबर तक होने वाले नगर निकाय चुनावों के तहत निकायों तथा पंचायतों के पुनर्सीमांकन तथा पुनर्गठन की प्रक्रिया जारी है।

जिला प्रशासन भेजेगा सरकार को प्रस्ताव

राजस्थान में आगामी नगर निकाय चुनाव को देखते हुए वार्डों का पुनर्गठन तथा सीमांकन प्रक्रिया जारी है। इसी दिशा में जयपुर जिला प्रशासन ने भी जयपुर नगर निगम के पुनर्गठन की दिशा में सीमा विस्तार कर 80 गांवों को शामिल करने की योजना तैयार कर ली है। इन्हें निगम में जोड़ने हेतु सरकार को एक प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया है। सरकार की ओर से प्रस्ताव को स्वीकृति मिलते ही निगम के विस्तारीकरण तथा गांवों का एकीकरण कर लिया जाएगा।

जानें किस उपखंड में कितने गांव

जयपुर जिला प्रशासन की ओर से 80 गांवों के जोड़ने की खबर मिलते ही इन गावों में खुशी की लहर दौड़ गई। उन्हें विश्वास है कि अब उनके गांवों का तेजी से विकास सुनिश्चित होगा। ये 80 गांवों 3 उपखंडों जयपुर, सांगानेर तथा आमेर के अंतर्गत हैं। जिसमें सबसे अधिक 46 गांव सांगानेर के हैं, वहीं जयपुर तथा आमेर से क्रमशः 26 तथा 8 गांवों को जयपुर नगर निगम से जोड़ा जाएगा। इस तरह लगभग पौने दो लाख की जनसंख्या शहरी क्षेत्र से जुड़ जाएगी। इसके साथ ही दोनों नगर निगमों ग्रेटर जयपुर तथा हैरिटेज को फिर से विलय कर एक नगर निगम बनाने का निर्णय हो चुका है।

3 दशक बाद हो रहा नगर निगम विस्तार

बता दें जयपुर नगर निगम का सीमा विस्तार लगभग 3 दशक बाद हो रहा है। जानकारों के अनुसार इससे पहले जयपुरजयपुर नगर निगम का गठन 1994 में किया गया था, जिसमें 70 वार्ड बनाए गए थे। जबकि तब से निगम का कोई विस्तार तो नहीं हुआ किंतु 2004 में इसके वार्डों की संख्या को 70 से बढ़ाकर 77 कर दिया गया था। इसके बाद वर्ष 2014 में भी वार्डों की संख्या को एक बार फिर 77 से बढ़ाकर 91 कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें- One  State One Election: राजस्थान में नवंबर तक हो सकते हैं शहरी निकाय चुनाव, मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने दिए सदन में संकेत

 

5379487