Jaipur: किरोड़ी लाल मीणा ने पिछले दिनों अपनी ही सरकार पर उनका फोन टेप करने के आरोप लगाए थे। इससे भाजपा हाईकमान काफी नाराज है। केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर आज सोमवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के बाद अनुशासनहीनता करने वाले नेताओं पर हाईकमान के निर्देश पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है। राजस्थान में भाजपा ने किरोड़ी लाल मीणा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
इसमें किरोड़ी लाल मीणा से पूछा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच में इस तरह की बयानबाजी क्यों की गई?
दूसरी तरफ भाजपा हाईकमान इस वजह से भी खफा है कि पार्टी के अंदर मामला उठाने की बजाए मीडिया और समाज के सामने ओपन फोरम में यह मामले उठाए जा रहे हैं। इससे पार्टी की विधानसभा में किरकिरी हो रही है।
भाजपा ने दो कैबिनेट मंत्रियों को दिया नोटिस
भाजपा के केंद्रीय संगठन ने अनुशासनहीनता के मुद्दे को निपटाने का फैसला किया है। इसके तहत हरियाणा और राजस्थान सरकार के दो बड़े मंत्रियों को एक साथ नोटिस जारी किए गए हैं।
हरियाणा में कैबिनेट मंत्री अनिल विज को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसमें पूछा है कि मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ क्यों सार्वजनिक तौर पर बयानबाजी की गई।