rajasthanone Logo
Rajasthan Mandapam in Jaipur: गुलाबी नगरी में भी दिल्ली के भारत मंडपम की तर्ज पर राजस्थान मंडपम का निर्माण करने जा रही है। भजनलाल सरकार का पर्यटन विभाग जयसिंहपुरा की 35 एकड़ भूमि पर इसका निर्माण करेगा।

Rajasthan Mandapam in Jaipur: राजस्थान के सीएम भजनलाल ने राजस्थान की कला-संस्कृति तथा पर्यटन धरोहरों को विश्व स्तर पर एक ही स्थान से प्रदर्शित करने की दिशा में अहम कदम उठाया है। अब गुलाबी नगरी में भी दिल्ली के भारत मंडपम की तर्ज पर राजस्थान मंडपम का निर्माण करने जा रही है। भजनलाल सरकार का पर्यटन विभाग जयसिंहपुरा की 35 एकड़ भूमि पर इसका निर्माण करने जा रहा है। यह सीतापुरा में बने जेईसीसी से भी कई गुना बड़ा सेंटर होगा। जिसके निर्माण पर लगभग 100 करोड़ रुपए की लागत का अनुमान है।

सीएम भजनलाल ने गुरुवार को सीएम कार्यालय पर राजस्थान मंडपम तथा यूनिटी मॉल की कार्ययोजना के संबंध में एक समीक्षा बैठक को आयोजित किया था। उन्होंने कहा कि राजस्थान मंडपम राजस्थान की कला-संस्कृति और पर्यटन के साथ ही व्यावसायिक आयोजनों के बड़े केंद्र के रूप में उभरेगा।

जानें क्या है राजस्थान मंडपम प्रोजेक्ट

सीएम भजनलाल ने गुलाबी नगरी में बनने वाले राजस्थान मंडपम की कार्ययोजना पर बोलते हुए कहा कि यह विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त अन्य राज्यों के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत करेगा। इसकी निर्माण योजना में देश-विदेश के कई कन्वेंशन सेंटरों का परीक्षण कर रूपरेखा तैयार की गई है, सीएम के विजन के तहत राजस्थान मंडपम में एक ही छत के नीचे राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर के आयोजन की विश्वस्तरीय सुविधाएं होंगी, जिसमें कन्वेंशन सेंटर के साथ ही एक एक्जीबिशन सेंटर, मीटिंग हॉल तथा आगंतुकों की पार्किंग व्यवस्था के विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

सीएम ने कहा कि आने वाले समय में इस मंडपम में अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजन, कॉन्फ्रेंस, प्रदर्शनी और इंसेंटिव आयोजनों के स्थल के रूप में मील का पत्थर सिद्ध होंगे। राजस्थान के इस ड्रीम प्रोजेक्ट के माध्यम से राजस्थान के आर्थिक तथा सांस्कृतिक विकास को नई दिशा मिलेगी।

यूनिटी मॉल का भी होगा निर्माण

राजस्थान सरकार में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने पीएम मोदी तथा सीएम भजनलाल की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में भाग लिया था। उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया तथा वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के तहत स्वदेशी उत्पादों के केंद्र के रूप में बढ़ावा देने के लिए राजस्थान मंडपम के अंदर ही यूनिटी मॉल का भी निर्माण किया जाएगा।

वहीं सीएम भजनलाल ने यूनिटी मॉल की योजना के बारे में बताते हुए कहा कि यह मॉल स्थानीय उत्पादों के प्रमोशन जैसे हैंडीक्राफ्ट उत्पादों, जीआई उत्पादों इत्यादि के विक्रय हेतु वन स्टॉप मार्केट प्लेस के रूप में कार्य करेगा। इस मॉल के अंदर दुकानदारों की सभी मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखकर सुविधाओं को विकसित किया जाएगा। इस मॉल के अंदर भी सेमिनार हॉल, बिजनेस मीटिंग हॉल, ओपन थियेटर के अलावा एक कॉमन ट्रेनिंग सेंटर की सुविधाओं को विकसित किया जाएगा।  

ये भी पढ़ें- Rajasthan Panchayat Election: राजस्थान में पंचायती राज संस्थाओं के पुनर्गठन का रास्ता साफ, जानें कब से होगी प्रक्रिया आरंभ?

5379487