Farooq Abdullah Convoy Accident in Dausa: जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला को लेकर राजस्थान से एक बड़ी खबर आ रही है। आज राजस्थान के दौसा में पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला एक कार दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर उनके काफिले में चल रही कार के सामने अचानक एक नीलगाय आकर टकरा गई, जिससे एस्कॉर्ट कर रही कार दुर्घटना का शिकार हो गई। वहीं पीछे चल रही फारूख अब्दुल्ला की कार के ड्राइवर ने समय रहते गाड़ी को नियंत्रित कर लिया, जिससे पूर्व सीएम बाल-बाल बच गए।
जानें क्या है पूरा मामला?
प्राप्त जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला राजस्थान की अजमेर दरगाह शुक्रवार की जियारत करने जा रहे थे। इस दौरान दौसा के निकट दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के भांडारेज में कार हादसा हो गया। जिस गाड़ी से नीलगाय टकराई उस गाड़ी में दिल्ली पुलिस के सुरक्षाकर्मी जवान पूर्व सीएम को एस्कॉर्ट कर रहे थे।
गनीमत रही कि जिस समय नीलगाय के टकराने से काफिले की गाड़ी दुर्घटना का शिकार हुई, उसके तत्काल बाद गाड़ी के सारे एयरबैग खुल गए और गाड़ी में बैठे जवानों की जान बच गई। दिल्ली पुलिस की गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे की जानकारी होते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हादसे की गहनता से जांच शुरू कर दी।
दिल्ली पुलिस के 2 जवान घायल
बता दें इस दुर्घटना में दिल्ली पुलिस के 2 जवान घायल हो गए, जिन्हें तत्काल बाद दौसा जिला अस्पताल लाया गया। जहां जांच में कोई गंभीर चोट न पाकर डिस्चार्ज कर दिया गया। इस हादसे के बाद एक बार फिर वीआईपी सुरक्षा को लेकर चर्चाएं तेज हैं। अभी कुछ दिन पहले भी ऐसा ही एक हादसा राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले की गाड़ी के साथ हुआ था।
एनएचएआई सवालों के घेरे में
इस घटना के बाद एनएचएआई की कार्यप्रणाली पर प्रश्न उठाए जा रहे हैं कि आखिर इतने आधुनिक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे पर कैसे नीलगाय जैसा जानवर अचानक आ सकता है। इससे एनएचएआई के सुरक्षा इंतजामों और उसकी कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है। जबकि सुरक्षित एक्सप्रेस वे का दावा बेहद कमजोर सिद्ध हो रहा है।