rajasthanone Logo
राजस्थान का जोधपुर विकास प्राधिकरण जल्द ही पहली फार्म हाउस योजना लॉंच करने जा रहा है। यह पहली ऐसी योजना है, जो सीमित संख्या के बावजूद जेडीए को सैकड़ों करोड़ की आय कराएगी।

JDA First Farm House Scheme in Jodhpur Rajasthan: राजस्थान का जोधपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) जल्द ही पहली फार्म हाउस योजना लॉंच करने जा रहा है। यह अपने आप में पहली ऐसी योजना है जो सीमित संख्या में होने के बावजूद जेडीए को सैकड़ों करोड़ की आय कराएगी। यह पहली फॉर्म हाउस योजना जोधपुर शहर से 25 किमी की दूरी पर तैयार की गई है, जो दईसर के उजलिया राजस्व ग्राम सभा के निकट खसरा संख्या 33, 51 तथा 52 में लॉन्च की जाएगी। वहीं जोधपुर आईआईटी से 11 किमी, आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय से 10.5 किमी तथा मारवाड़ मथानिया रेलवे स्टेशन से मात्र 10 किमी पर स्थित है।

जोधपुर की पहली फार्म हाउस योजना

जेडीए आयुक्त के अनुसार इस महत्वाकांक्षी प्रस्तावित योजना के तहत 30 कॉर्नरों के साथ कुल 89 फार्म हाउस होंगे, जो 1500 वर्ग मीटर एरिया से लेकर 4000 वर्ग मीटर एरिया के होंगे। इनमें फार्म हाउस के भूखंड 1500, 1575, 2500, 2675 तथा 2800 वर्ग मीटर तक के रखे जाएंगे। इन सभी फार्म हाउस के मध्य 30,40,60 तथा 100 फिट चौड़ी सड़कों का निर्माण किया जाएगा। जबकि मुख्य सड़कों की चौड़ाई 18 तथा 30 मीटर रखी जाएगी। इस योजना में सुविधा क्षेत्र के साथ ही मार्केट तथा पार्कों को भी विकसित किया जाएगा।  

जेडीए ने बनाया मास्टर प्लान

जोधपुर विकास प्राधिकरण अपने आप में पहली बार कोई फार्म हाउस योजना लांच करने जा रहा है। जो लगभग 200 बीघा भूमि पर जेडीए की ओर से फॉर्म हाउस के लिए जमीनों का विक्रय किया जाएगा। इस खास फार्म हाउस योजना के जेडीए द्वारा एक फुलप्रूफ योजना का खाका तैयार किया गया है। जेडीए अधिकारियों का अनुमान है कि जोधपुर विकास प्राधिकरण को 300 करोड़ रुपये अनुमानित आय होगी। जिससे शहर के विकास को अत्यधिक गति प्रदान की जा सकेगी। इसके साथ ही इस परियोजना को अप्रूव कराने हेतु रेरा की मंजूरी को भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें- जयपुर विकास प्राधिकरण का बड़ा एक्शन: भजनलाल सरकार ने दिया बुलडोजर कार्रवाई को अंजाम, जानिए पूरी वजह

5379487