rajasthanone Logo
Kirodi Lal Meena News: किरोड़ी लाल मीणा ने कॉलेज टाइम की अपनी लव स्टोरी का खुलासा किया है। उन्होंने मेडिकल कॉलेज की पढ़ाई के दौरान की घटना का खुले मंच से जिक्र किया है। इससे उनकी लव स्टोरी का एक पहलू लोगों के सामने आ गया है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी दूसरी शादी करने की योजना को लेकर भी कई खुलासे किए हैं और मीणा समाज के युवाओं को कई नसीहत भी दी हैं।

Kirodi Lal Meena News: किरोड़ी लाल मीणा आए दिन सुर्खियों में छाए रहते हैं। कभी फोन टेपिंग के आरोपों को लेकर तो कभी कैबिनेट मंत्री के इस्तीफे को लेकर,  लेकिन इस बार किरोड़ी लाल मीणा अपनी लव स्टोरी (Kirodi Lal Meena Love Story) को लेकर चर्चा में है। सबसे दिलचस्प बात है कि किरोड़ी लाल मीणा ने खुद अपनी लव स्टोरी लोगों के सामने बताई है। 

किरोड़ी लाल मीणा ने बतायी अपनी लव स्टोरी

किरोड़ी लाल मीणा ने मंगलवार को एक सामाजिक कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena Love Story) ने अपनी मेडिकल कॉलेज के समय की लव स्टोरी बताई। किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि मैं कॉलेज के दिनों में काफी ज्यादा स्मार्ट था। इस दौरान एक लड़की मुझे पसंद करती थी। लेकिन मेरी तब तक शादी हो चुकी थी तो मैंने इस लव स्टोरी को आगे नहीं बढ़ाया। 

कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा यहीं नहीं रूके। उन्होंने अपनी दूसरी शादी (Kirodi Lal Meena Marriage) को लेकर भी लोगों के सामने अपनी राय रखी। किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि अगर मैं दूसरी शादी कर लेता तो क्या आप लोग मेरा इसी तरह से सम्मान करते? उन्होंने कहा कि अगर मैं ऐसी गलत हरकत करता तो समाज में मुझको बिल्कुल समान नहीं मिलता। लोगों को अपना चरित्र बेहद साफ रखना चाहिए। 

मीणा समाज के युवा अपराधों में शामिल

वहीं मीणा समाज के युवाओं को लेकर भी किरोड़ी लाल मीणा की तरफ से सख्त टिप्पणी की गई। उन्होंने कहा कि मीणा समाज के युवा रास्ता भटक गए हैं। अब चोरी से लेकर तमाम आपराधिक घटनाओं में शामिल रहते हैं। इससे पहले मीणा समाज के युवाओं का नाम कभी भी आपराधिक गतिविधियों में नहीं आता था।

हमारा कर्तव्य है कि हम उन्हें सही रास्ता दिखाएं और समझाएं। कार्यक्रम में मौजूद लोगों से किरोड़ी लाल मीणा ने पूछा कि क्या अपने बच्चों को सही रास्ते पर लाएंगे और उन्हें सही शिक्षा दिलाएंगे?

किरोड़ी लाल मीणा फोन टेपिंग के आरोपों से पलटे

किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena Phone Tapping) ने पिछले दिनों राजस्थान सरकार पर आरोप लगाए थे कि उनका फोन टेप किया जा रहा है। दो बार सार्वजनिक मंचों से यह आरोप राजस्थान सरकार पर लगाए गए। 

दो दिन पहले रविवार को मुख्यमंत्री के साथ कार्यक्रम में इसको लेकर स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत सरकार के समय उनके फोन टेप किए गए थे। उस समय के सीआईडी अधिकारी उनके ऊपर नजर रखते थे। मैंने फोन टेपिंग के आरोप तत्कालीन गहलोत सरकार पर लगाए थे लेकिन इसका गलत अर्थ निकाला गया। 

इसे भी पढ़े:-  Rajasthan politics: भजनलाल सरकार की तरफ से बड़ा ऐलान, गहलोत राज की व्यवस्था के तीन शहरों में होगैं बड़े बदलाव

5379487