rajasthanone Logo
Kirodi Lal Meena Entire History: आजकल सुर्खियों में चल रहे बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ. किरोड़ी लाल को पार्टी की ओर से कारण बताओ नोटिस भेजा गया है। डॉ. किरोड़ी लाल ने एसआई भर्ती 2021 पेपर लीक के खिलाफ भी आंदोलन किया था।

Kirodi Lal Meena Entire History: भाजपा के वरिष्ठ नेता व भजनलाल सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा एक बार फिर सुर्खियों में है। किरोड़ी लाल मीणा को पार्टी की ओर से नोटिस भेजा गया है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों पहले ही एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे यह कहते हुए नजर आ रहे है कि सरकार उनकी जासूसी कर रही है। इसके अलावा उन्होंने फोन टैप करने का भी आरोप लगाया था। वीडियो सामने आते ही विपक्ष में सरकार के ऊपर उंगली उठाना शुरू कर दिया। इसको लेकर सदन में भारी हंगामा व सरकार के ऊपर कई सवाल भी उठाए गए।  

बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए ने डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को कारण बताओ नोटिस भेजा है। आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है बल्कि कई बार ऐसे काड़ हुए है जब उन्होंने अपनी ही सरकार के खिलाफ कड़वे बोल बोले है।  

एसआई भर्ती आंदोलन में लिया था हिस्सा 

राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनने के बाद एसआई भर्ती 2021 पेपर लीक की परतें धीरे-धीरे खुलती गई। इस मामले में आरपीएससी के वर्तमान, 51 ट्रेनी एसआई और पूर्व सदस्य समेत अन्य 80 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले को लेकर डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने लंबा आंदोलन किया था। 

सरकार बनने के बाद उन्होंने एसआई भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग की थी। लेकिन सीएम भजनलाल से मिलने के बाद भी सरकार ने उनकी बात नहीं सुनी थी। बार-बार आग्रह करने के बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया गया। इसके लिए भी मीडिया में उन्होंने कई बयान दिए थे और सरकार पर पेपर रद्द ना करने के ऊपर भी सवाल उठाए थे। 

किरोड़ी लाल मीणा का जन्म व परिवार 

किरोड़ी लाल का जन्म 3 नवंबर 1951 में राजस्थान के दौसा जिले में हुआ था। किसान परिवार में जन्मे किरोड़ी लाल के माता पिता दोनों किसानी से अपना घर चलाते थे। उनकी पत्नी गोलमा देवी भी राजनीति में सक्रिय है और दो बार विधायक भी बन चुकी है। 

कैसे हुई राजनीति में एंट्री?

किरोड़ी लाल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव से ही पूरी। उसके बाद वे आगे की पढ़ाई के लिए बीकानेर चले गए। साल 1977 में सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज, बीकानेर से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त की। वे दो साल मेडिकल प्रैक्टिस भी कर चुके है। बाद में साल 1980 में उन्होंने डॉक्टी छोडकर राजनीति की दुनिया में कदम रखा। हालांकि वे पहले से संघ से जुड़े हुए थे।

ये भी पढ़ें:- Jaipur: किरोड़ी लाल मीणा पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी, फोन टैपिंग के आरोपों से हाईकमान खफा

5379487