rajasthanone Logo
SI Recruitment 2021: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने युवाओं के इस महत्वपूर्ण विषय को लेकर कल 28 दिसंबर को एक बड़ी बैठक बुलाई है। राज्य सरकार ने भर्ती परीक्षा 2021 को पूरी तरह निरस्त करने की तैयारी कर ली है

SI Recruitment 2021: एसआई भर्ती 2021 को लेकर राजस्थान सरकार में हलचल बढ़ गई है। सीएम भजनलाल ने युवाओं के इस महत्वपूर्ण विषय को लेकर कल 28 दिसंबर को एक बड़ी बैठक बुलाई है। ऐसा माना जा रहा है कि नए साल से पूर्व राज्य सरकार कोई बड़ा फैसला ले सकती है और भर्ती परीक्षा को पूरी तरह निरस्त करने की तैयारी कर ली है। बता दें गृह मंत्रालय की ओर से गठित एक एसआईटी और एक कमेटी इस भर्ती परीक्षा में नकल की जांच कर रही थी। जिसने सीएम कार्यालय को इसकी रिपोर्ट सौंप दी है।

गृह मंत्रालय ने दिया परीक्षा निरस्त करने का सुझाव

राजस्थान एसआई भर्ती परीक्षा 2021 को लंबे समय से आंदोलनरत युवा अभ्यर्थियों के लिए भजनलाल की ओर से एक बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। अशोक गहलोत सरकार में पेपर लीक और नकल के आरोपों के चलते राजस्थान पुलिस ने गृह मंत्रालय के माध्यम से भेजे गए एक पत्र के माध्यम से इस भर्ती परीक्षा को निरस्त करने का सुझाव भेजा है।

बता दें राजस्थान सरकार का गृह मंत्रालय भी इस समय स्वयं सीएम भजनलाल के अधीन ही है। इससे पहले गृह विभाग की संयुक्त सचिव ने सीएम कार्यालय के संयुक्त सचिव को लिखे एक पत्र के माध्यम से लिखा गया कि जांच के लिए गठित एसआईटी और कैबिनेट सब कमेटी के सुझाव की अनुशंसा की है। जिसमें कहा गया है कि पुनः आयोजित होने वाली परीक्षा में पूर्व में सम्मिलित सभी अभ्यर्थियों को शामिल किया जाए।

परीक्षा निरस्त करने की ये है वजह

राजस्थान पुलिस के इस कदम के पीछे यह माना जा रहा है कि लगभग 850 एसआई पुलिस ट्रेनिंग अकादमी में प्रशिक्षण को पूरा कर पदस्थ होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। जिनमें से 50 एसआई को एसओजी ने पेपर लीक कांड में अभिरक्षा में ले लिया है। इनमें 26 तो जमानत पर बाहर भी आ चुके हैं।

ऐसे में राजस्थान लोकसेवा आयोग (आरपीएससी) के पास इस परीक्षा को निरस्त कर देने की शक्तियां नहीं हैं। क्यों कि 800 से अधिक एसआई प्रशिक्षण पूरा कर चुके हैं। अंतः परीक्षा निरस्त करने का अंतिम निर्णय कैबिनेट स्तर पर ही लिया जाएगा ताकि कोर्ट से बरी होने के पश्चात आरोपी एसआई अपनी पोस्टिंग न पा सकें।

ये भी पढ़ें:- Reet Exam 2024: रीट परीक्षा को लेकर सरकार ने कसी अपनी कमर, लागू किए ये तीन जरूरी नियम

5379487