rajasthanone Logo
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सदन में विधायक रविंद्र सिंह भाटी के प्रश्न के उत्तर में कहा कि अप्रैल 2025 से सहायकों के मानदेय में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो जाएगी।

Madan Dilawar Big Announcement in Rajasthan Assembly: राजस्थान विधानसभा में सोमवार 3 मार्च 2025 को प्रश्नकाल के साथ ही सदन कार्यवाही शुरू हो गई। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विधायक रविंद्र सिंह भाटी के द्वारा सरकारी स्कूलों में काम करने वाले कुक कम सहायकों को न्यूनतम मजदूरी अधिनियम, 1948 की धारा 27 के तहत अनुसूचित नियोजन में सम्मिलित किए जाने का प्रश्न उठाया। प्रश्न का उत्तर देते हुए शिक्षा मंत्री मदन दिलावरमदन दिलावर ने सदन में ऐलान किया कि आगामी 1 अप्रैल 2025 से सहायकों के मानदेय में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी जाएगी।

जानें क्या है पूरा मामला

बता दें राजस्थान की शिव विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने सरकारी स्कूलों में कार्यरत कुक कम सहायकों का के वेतन से जुड़ा प्रश्न आज विधानसभा में उठाया। उन्होंने सदन में कहा कि राजस्थान के 65000 मिड डे मील बनाने वाले सहायकों को मात्र 3000 रुपए प्रति माह दिया जा रहा है। ऐसे में अब स्कूलों में काम करने हेतु 3000 रुपए के इतने कम वेतन पर सहायक नहीं मिल पा रहे। सरकार को भी सोचना चाहिए कि इतने कम पैसे में आज किसी का कैसे गुजारा हो सकता है? मेरा सुझाव है कि इन्हें न्यूनतम मजदूरी अधिनियम में शामिल कर लेना चाहिए।

शिक्षा मंत्री ने जवाब में किया ऐलान

विधायक द्वारा उठाए प्रश्न का जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि सरकारी स्कूलोंसरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए पोषाहार तैयार करने वाले कुक कम सहायकों का मानदेय भारत सरकार तथा राजस्थान सरकार मिलकर तय करती है। जब यह योजना शुरू की गई थी तब मानदेय 1000 रुपए था। वर्तमान में यह 2143 रुपए है। यह मानदेय अप्रैल 2025 से 15 प्रतिशत और बढ़ जाएगा। इसके साथ ही गर्म दूध पिलाने के लिए 500 रुपए का अतिरिक्त भुगतान किया जाता है। इस तरह कुल मिलाकर लगभग 2800 रुपए का वेतन हो जाता है। जो न्यूनतम मजदूरी के दायरे में नहीं आता। अतः न्यूनतम मजदूरी नहीं दी सकती है।

ये भी पढ़ें-  Rajasthan longest greenfield expressway Project: दिल्ली-मुंबई के बीच कनेक्टिविटी होगी तेज, इस शहर के लिए है बेहद अहम


 

5379487