rajasthanone Logo
Education Summit 2025: राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार राइजिंग राजस्थान की सफल आयोजन के पश्चात अगले वर्ष 20-24 जनवरी 2025 को राजधानी जयपुर में "शिक्षा का महाकुंभ" का आयोजन करने जा रही है।

Rajasthan Education Summit 2025: राजस्थान की भजनलाल सरकार राज्य की अर्थव्यवस्था के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में भी क्रांतिकारी परिवर्तन करने हेतु संकल्पित दिखाई दे रही है। इसी कड़ी में इस महीने राइजिंग राजस्थान की सफल आयोजन के पश्चात अगले वर्ष 20-24 जनवरी 2025 को राजधानी जयपुर में 6वां एजुकेशन समिट होने वाला है। इस आशय के पोस्टर विमोचन के अवसर पर राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर सहित कुछ अन्य भाजपा विधायक भी उपस्थित थे। 

जानें कैसा होगा "शिक्षा का महाकुंभ"

जयपुर में होने जा रहा 6th JaipurEducation Summit 2025  "शिक्षा का महाकुंभ" एक ऐसा मंच जहां देश-विदेश के सबसे बड़े शिक्षाविदों के साथ लगभग 50 हजार छात्र एक साथ जुटेंगे। जिसके माध्यम से छात्रों को अवगत कराया जाएगा कि आधुनिक शिक्षा के माध्यम से नवाचारों द्वारा समस्याओं के तकनीकी समाधान कैसे निकाले जा सकते हैं। दोनों के मध्य ज्ञान और विचारों का गहन मंथन होगा और अपने अनुभवों को विस्तारपूर्वक साझा करेंगे। इसके साथ ही इस महा आयोजन में शिक्षा क्षेत्र के विभिन्न विशेषज्ञ, शिक्षाविद, नीति-निर्माता, उद्योग जगत के प्रमुख व्यक्तित्व, दानदाता और प्रदेश की शिक्षा को नई दिशा देने वाले विशिष्ट जन भी शामिल होंगे।

कैसी होगी कार्यक्रम की रूपरेखा

20 से 24 जनवरी 2025 को राजस्थान के इस सबसे बड़े शैक्षिक आयोजन में  एस.एस.जैन सुबोध पीजी ऑटोनॉमस कॉलेज, रामबाग चौराहा, जयपुर सहित 7 अन्य स्थलों पर आयोजित किए जाएंगे। जिसमें भजनलाल सरकार में शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर,श्री बालमुकुंद आचार्य विधायक हवामहल, जयपुर और श्रीगोपाल शर्मा विधायक सिविल लाइंस एवं संपादक महानगर टाइम्स ने इस आयोजन में भाग लेने की स्वीकृति प्रदान की है। इस साल शिक्षा महाकुंभ का ध्येय: समान अधिकार, सभ्य संस्कार रखा गया है।

इस महाकुंभ का मुख्य आकर्षण के रूप में 200 से अधिक सत्रों में 350 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वक्ता अपने अनुभव साझा करेंगे, जो विविध विषयों पर केंद्रित होंगे। 2000 से भी ज्यादा शिक्षाविद तथा लगभग 50 हजार छात्र सम्मिलित होकर भविष्योन्मुखी शिक्षा की चुनौतियों के लिए सीधे लाभान्वित होंगे। साथ ही साथ शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय रूप से योगदान देने वाले 100 से अधिक उद्योगपति भी इस आयोजन में शामिल होंगे।

वैश्विक रूप से भी लाखों दर्शक ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यमों से इस आयोजन को देख सकेंगे। आयोजकों का विश्वास है कि इस आयोजन में भाग लेने वाले चेंज मेकर्स राजस्थान को शिक्षा के नवनिर्माण में विश्वस्तरीय बनाने की राह प्रशस्त करेंगे। 

5379487