rajasthanone Logo
Makar Sankranti 2025: कल मकर संक्रांति के शुभावसर पर जयपुर के परकोटा में पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया, जहां मदन राठौड़ ने जवाब देते हुए कहा सीएम भजनलाल की पतंग उड़ने वाली है,कटने वाली नहीं।

Makar Sankranti 2025: कल देशभर में मकर संक्रांति का उत्सव मनाया जा रहा है। राजस्थान में भी यह उत्सव पूरे हर्षोल्लास से मनाया जाता है। इस दिन को अधिकांश युवा पतंगबाजी के साथ मनाते हैं, तो राजनीतिक पतंगबाजी का भी अपना एक अलग अंदाज रहता है।

इसी बीच कल राजस्थान भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ की पतंगबाजी भी काफी चर्चा का विषय रहा, जब जयपुर के परकोटे में पतंग महोत्सव में शामिल होने आए राठौड़ से एक पत्रकार ने सीएम भजनलाल को लेकर सवाल पूछ लिया। क्या भजनलाल जी की पतंग बीच में ही कट जाएगी?  इस पर प्रदेशाध्यक्ष ने जवाब देते हुए कहा कि यह उड़ने वाली पतंग है कटने वाली नहीं है।

जानें क्या है पूरा मामला

मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर एक भाजपा कार्यकर्ता के परकोटा स्थित आवास पर पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया, जहां बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के साथ ही हैरिटेज निगम महापौर कुसुम यादव, आरसीए के पूर्व अध्यक्ष वैभव गहलोत के साथ ही बीजेपी और कांग्रेस के कई अन्य नेता मौजूद रहे।

इस महोत्सव में राठौड़ ने भाजपा के कमल निशान वाली पीएम मोदी, सीएम भजनलाल शर्मा वाली पतंग को उड़ाया, जो बिना कोई पतंग को काटे ही कट गई थी। इस स्थिति पर वहां मौजूद पत्रकार ने प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ से सवाल पूछ लिया था। क्या मोदी और भजनलाल की पतंग भी बीच में ही कट जाएगी।

राठौड़ का हाजिर जवाब

उन्होंने तपाक से जवाब देते हुए कहा कि पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं और उनकी पतंग नहीं कटेगी, वह पूरे वेग से उड़ रही है। वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सीएम बनने के बाद से राज्य के विकास के लिए महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। उनकी पतंग अभी पूरे 4 साल उड़ती रहेगी। यह पतंग उड़ने वाली है कटने वाली पतंग नहीं है।

प्रगति की ओर ले जा रहे हैं सीएम राजस्थान

उन्होंने कहा कि सीएम भजनलाल राजस्थान को प्रगति की ओर ले जाने में अग्रसर हैं। अगले 4 साल में आप देखेंगे कि राज्य किस ऊंचाई पर खड़ा होगा। सीएम उचित नेतृत्व के मार्गदर्शन पर आगे बढ़ते रहेंगे। उनकी पुरुषार्थ राज्य और संगठन के प्रति समर्पित, सुदृण व्यक्तित्व का धनी बनाता है। 

ये भी पढ़ें- सीएम भजनलाल का दिल्ली दौरा: मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज, जानें अमित शाह से किन मुद्दों पर हुई बात?

5379487