MLA Rajendra Meena met CM Bhajanlal: राजस्थान में अभी 9 जिलों को रद्द करने की राजनीति ठंडी भी नहीं हुई कि इसी बीच दौसा जिले की महवा तहसील को जिला बनाने की मांग उठ गई है। इस आशय की मांग को लेकर महवा विधायक राजेंद्र मीणा ने सीएम भजनलाल से मुख्यमंत्री आवास में जाकर भेंट की है।
जयपुर संभाग के मंत्री, विधायकों की बैठक में इस मांग को सीएम के सामने रखा गया। जिस पर सीएम ने मांग शीघ्र पूरी करने का सकारात्मक आश्वासन दिया है। इस दौरान संभाग के अन्य विकास कार्यों, परियोजनाओं तथा जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई। इसके साथ पूरे संभाग की अन्य समस्याओं के समाधान पर भी गहन विमर्श किया गया।
जिला बनाने को हो सकता है ये रोडमैप
लोकेशन की दृष्टि से महवा आगरा- जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 21 पर स्थित है। जो दौसा जिला मुख्यालय से लगभग 70 किमी दूर पड़ता है। जिस कारण स्थानीय लोगों को अपने प्रमुख प्रशासनिक कार्यों के लिए काफी समय खर्च करना पड़ता है। साथ ही अन्य दूरदराज के गावों की दूरी भी 100-120 किमी तक है।
कारोबार के हिसाब से पास ही स्थित बालाहोड़ी अपने तांबे के बर्तनों के निर्माण के लिए प्रसिद्ध है। इसलिए स्थानीय लोगों का मानना है कि महवा के आसपास की अन्य तहसील क्षेत्रों जैसे वैर, भुरावर, लक्ष्मणगढ़, नदबई, हलैना, कठूमर, खेड़ली, रैणी, गढ़ी सवाईराम, बसवा, टोडाभीम, सिकराय, मानपुर तथा मेहँदीपुर बालाजी को मिलाकर एक जिला बना सकते हैं।
पहले से हैं ये प्रमुख व्यवस्थाएं
इस क्षेत्र में सुगम आवागमन के रूप में महवा मंडावर रोड प्रमुख रेलवे स्टेशन है। इसके साथ ही 5 पुलिस स्टेशन, 6 पुलिस चौकी, एक सीओ के साथ ही महवा में एक जिला चिकित्सालय भी है। वहीं महवा और मंडावर में 2 कृषि उपज मंडी सहित दोनों ही उपखंड कार्यालय भी हैं। महवा, मंडावर के साथ बैजूपाड़ा को मिलाकर 3 पंचायतें हैं।
मंडावर, बड़ागांव, बालाहेड़ी, सांथा तथा हुड़ला में एक-एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है। लगभग पूरी महवा विधानसभा में 6 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं। महवा तहसील में 2 दर्जन 220 केवी जीएसएस एवं 33/11 केवी जीएसएस मंडावर में, 120 केवी जीएसएस हुड़ला, कमालपुर तथा खोहरा मुल्ला में संचालित है।