Jawahar Singh Bedham Organized Ratri Chaupal: राजस्थान की भजनलाल सरकार के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम आवास पर रात्रि विश्राम कर बुधवार 9 अप्रैल की सुबह-सुबह ग्राम पंचायत जलालपुर के निहाम गांव पहुंच गए। जहां उन्होंने रात्रि चौपाल आयोजित की। इसके साथ ही ग्राम वासियों के मध्य चारपाई पर बैठकर चाय की चुस्कियों के साथ क्षेत्र की जनता की समस्याओं को सुना। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल यथासंभव निस्तारण करने के निर्देश भी दे दिए। इस दौरान परिवादियों की समस्याओं को एक-एक सुना गया और पर मौके पर अधिकारियों को समाधान के आदेश दिए।
जानें भजनलाल सरकार की रात्रि चौपाल का उद्देश्य
बता दें इस अभियान को भजनलाल सरकार द्वारा ‘आपकी सरकार आपके द्वार’ की तर्ज पर शुरू किया गया था। साथ ही साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का सरकार के प्रयास के रूप में आरंभ किया गया है। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने मंत्रियों तथा अधिकारियों को हर माह अपने-अपने क्षेत्रों में जनता के मध्य रात्रि विश्राम करने के निर्देश विगत वर्ष 2024 में जारी किए थे। ताकि उनकी समस्याओं की सुनवाई यथास्थान पर कर उनका निस्तारण किया जा सके।
ग्रामीणों ने बताई अपनी समस्याएं
रात्रि चौपाल के दौरान गृह राज्य मंत्री बेढम के द्वारा एक कार्यकर्ता के घर चारपाई पर बैठकर भोजन किया गया। इसके बाद ग्रामीणों के साथ चर्चाओं का संवाद आरंभ हुआ, जिसमें अधिकांश ग्रामीणों ने पानी की समस्या को गंभीरता से उठाया। मंत्री बेढम ने जल्द समाधान का आश्वासन देते हुए कहा कि किसी भी मामले में क्षेत्र को पिछड़ा नहीं रहने देंगे। इस जनसुनवाई के दौरान मंत्री बेढम के समक्ष बिजली, सिंचाई, सड़क तथा अतिक्रमण सहित विभिन्न समस्याओं से संबंधित 150 अधिक शिकायतों को लिया। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए राहत पहुंचाने का आदेश दे दिए।
पेंशन संबंधित प्रकरणों को प्राथमिकता से लें अधिकारी
रात्रि चौपाल में पहुंची एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि उसकी 5-6 महीने से पेंशन नहीं मिली है। जिससे उसके सामने गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है। पेंशन संबंधी समस्या को सुनते गृह राज्य मंत्री बेढम ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों से वृद्धा पेंशन योजना के तहत ध्यान नहीं देने पर नाराजगी जताते हुए निर्देशित किया कि वह पेंशन संबंधी प्रकरणों को गंभीरता से हल करें।
ये भी पढ़ें- Amrit Bharat Station Scheme: इस केंद्रीय योजना से होगा राजस्थान के 5 रेलवे स्टेशन का कायाकल्प, जानें क्या होंगी खास सुविधाएं