rajasthanone Logo
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राजस्थान को बड़ा उपहार दे दिया। अब 87 किमी लंबे जोधपुर-बीकानेर-नागौर फोरलेन हाईवे को मंजूरी से यात्रा आसान हो जाएगी।

Modi Government will Build jodhpur Nagaur Bikaner 4 lane Highway in Rajasthan: केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने राजस्थान को केंद्र की ओर से आज एक बड़ा उपहार दे दिया। अब 87 किमी लंबे जोधपुर-बीकानेर-नागौर फोरलेन हाईवे को मंजूरी देने से यात्रा और आसान हो जाएगी। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने नितिन गडकरी की एक्स पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा कि ‘यह परियोजना 6.55 किमी लंबे प्रस्तावित बाईपास के जरिए बाबड़ी शहर सहित समस्त खंड के लिए बहुपयोगी होने वाली है।’  

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने एक्स पर लिखकर दी जानकारी

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने नितिन गडकरी की एक्स पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए आगे लिखा कि ‘तेज रफ्तार डबल इंजन सरकार: जोधपुर से नागौर और बीकानेर की यात्रा होगी सुगम और सुरक्षित!
माननीय केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जी ने जानकारी दी है कि नागौर से जोधपुर खंड तक 87.63 किमी की दूरी को पेव्ड शोल्डर के साथ 4 लेन की सड़क के रूप में अपग्रेड किया जाएगा। ’
उन्होंने कहा कि ‘इस हेतु 787.33 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है। यह परियोजना 6.55 किमी लंबे प्रस्तावित बाईपास के जरिए बावड़ी शहर सहित समस्त खंड के लिए बहुपयोगी होने वाली है। इससे निश्चित ही यातायात में सुगमता आएगी और दुर्घटनाओं से सुरक्षा मिलेगी अपितु क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी इससे शानदार रफ्तार मिलेगी।’

सीएम भजनलाल ने भी जताया आभार

राजस्थान के सीएम भजनलाल ने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताते हुए कहा कि ‘राजस्थान में सड़क कनेक्टिविटी को उत्कृष्ट बनाने की दिशा में भारत सरकार द्वारा राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग-62 के नागौर बाईपास से नेत्रा गांव तक 87.63 किमी लंबे हिस्से को पेव्ड शोल्डर के साथ 4 लेन के चौड़ीकरण के लिए 787.33 करोड़ रुपए की लागत स्वीकृत प्रदान करने का निर्णय ऐतिहासिक है।’

ये भी पढ़ें- Rajasthan Budget Session 2025: राजस्थान में पारित हुआ राजस्थान विधियां निरसन विधेयक 2025, जानें कौन 45 कानून हुए खत्म

5379487