rajasthanone Logo
राजनीतिक सफर में स्टाइल और लुक्स की बात मायने नहीं रखती और रखनी भी नहीं चाहिए। यहीं तो लोकतंत्र की खुबसूरत होती है लेकिन ईश्वर की दी हुई खुबसूरत की तारीफ करना नागवार होगा।

Stylish Political Leader of Rajasthan : राजनीतिक सफर में स्टाइल और लुक्स की बात मायने नहीं रखती और रखनी भी नहीं चाहिए। यहीं तो लोकतंत्र की खुबसूरत होती है, लेकिन ईश्वर की दी हुई खुबसूरत की तारीफ करना नागवार होगा।

आज हम आपको राजस्थान के मोस्ट स्टाइलिश नेताओं के बारे में बतायेगें। जो राजनीति में मजबूत पकड़ और सफलता के साथ-साथ स्टाइलिश और स्मार्ट भी दिखते हैं। साथ ही जिनके स्टाइल स्टेटमेंट को हजारों लोग फॉलो करते हैं।

दीया कुमारी 

जयपुर के आखिरी महाराजा मानसिंह द्वितीय की पोती हैं और खुद राजकुमारी हैं। इन्होंने अपनी पढ़ाई लंदन से फाइन आर्ट्स व डेकोरेटिव पेंटिंग में डिप्लोमा हासिल की है। वर्तमान में बीजेपी पार्टी की नेता और राजस्थान की उप-मुख्यमंत्री है।

 दीया कुमारी राजसमंद से सांसद हैं, राज परिवार से संबंध रखने के बावजूद इनका पहनावा सादगी भरा होता है, लेकिन वह भी किसी स्टाइल स्टेटमेंट से कम नहीं लगता।

सचिन पायलट

कांग्रेस पार्टी के युवा नेता और अपनी समझदारी का लोहा मनवा चुके सचिन पायलट जितने हैंडसम दिखते हैं, उतने ही स्टाइलिश उनका पहनावा भी लगता है। हाँलाकि ज्यादतर पायलट सफेद कुर्ता में ही नजर आते हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होनें राजस्थानी पगड़ी बांधी थी जिससे यह पता चलता है कि पायलट जमीन से जुड़ें नेता है। इनके लुक्स और स्टाइल भी बेहतरीन है।

वसुंधरा राजे 

बीजेपी पार्टी की नेता वसुंधरा राजे राजस्थान की ना सिर्फ दो बार मुख्यमंत्री रही हैं, बल्कि वह धौलपुर राजघराने की बहू और ग्वालियर राजघराने की बेटी भी है। वसुंधरा राजे अक्सर फ्लोरा और लहरिया प्रिंट की साडी पहनी नजर आती हैं। जोकि एक अलग और खास ही लुक देता है।

यह भी पढ़ें- Millets Khichdi Recipe: शरीर में पोषण भर देगी बाजरे की खिचड़ी, नाश्ते के लिए बेस्ट और स्वाद से भरपूर

हनुमान बेनीवाल

राजस्थान के नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल राजस्थान पॉलिटिक्स में स्टाइल के मामले में सबसे अलग नजर आते हैं। ऐसा कम मौके होते हैं जब हनुमान बेनीवाल कुर्ते पजामे में नजर आते हैं। इस नेता की पसंदीदा ड्रेस चेक शर्ट और जींस है जोकि इनका स्टाइल स्टेटमेंट बन चुका है।

दिव्या मदेरणा

मोस्ट एलिजिबल बैचलर दिव्या मदेरणा राजस्थान पॉलिटिक्स की सबसे यंग लीडर है। यह अक्सर अलग-अलग स्टाइल में नजर आती हैं। दिव्या मदेरणा का स्टाइल स्टेटमेंट चर्चाओं में भी रहता है।

5379487