rajasthanone Logo
राजस्थान सरकार के साथ ही केंद्र सरकार पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पंप सेट लगाने पर अनुदान दे रही है। सरकार ने लाभार्थी के लिए नीति में बदलाव कर ‘पहले आओ पहले पाओ’ दिया है।

PM Kusum Yojana: यदि आप किसान हैं तो आपके लिए शानदार खुशखबरी है। राजस्थान के किसानों के पास पीएम कुसुम योजना के तहत लाखों की छूट का लाभ उठाने का मौका आ गया है। सिंचाई की लागत कम करने के लिए राजस्थान सरकार के साथ ही केंद्र सरकार इस योजना के तहत सोलर पंप सेट लगाने पर अनुदान देती है। अब इस नीति में सरकार ने लाभार्थी के लिए बदलाव कर ‘पहले आओ पहले पाओ’ दिया है। जब कि पहले योजना के लाभ हेतु लक्ष्य निर्धारित था और अब असीमित कर दिया है।

इस प्रकार मिलेगी छूट

पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों को सिंचाई के लिए विभिन्न क्षमता के सोलर पंप सेट के अनुरूप सरकार की ओर से अनुदान मिलेगा। इन सोलर पंपों में 03, 05, 07.50 तथा 10 अश्वशक्ति के सेट पर 60 प्रतिशत की छूट है, जिसमें 03 एचपी के पंप सेट पर 1.14 लाख रुपए, 05 एचपी के पंप सेट पर 1.76 लाख रुपए, तथा 07.50 और 10 एचपी के पंप सेट पर 2.38 लाख रुपए की छूट दी जाएगी। इसके साथ एससी-एसटी वर्ग के किसानों के लिए अतिरिक्त 0.45 लाख रुपए की छूट का प्रावधान किया गया है।

‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर मिलेगा योजना का लाभ

पीएम कुसुम योजना के तहत सिंचाई हेतु सोलर पंप सेट प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अब इन आवेदनों का निस्तारण ‘पहले आओ पहले पाओ’ की नीति के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए राज्य स्तर पर 32 फर्मों को अधिकृत कर दिया गया है। किसान साथी पोर्टल तथा किसान सुविधा एप के माध्यम से इन फर्मों का चयन कर सकते हैं।

आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 तक

किसानों को ध्यान रखना होगा कि पीएम कुसुम योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 31 मार्च 2025 है। इससे पहले हर वित्तवर्ष में निर्धारित लक्ष्य के आधार पर लाभ दिया जाता था। किंतु अब इस शर्त को बदलकर असीमित पंप सरकार प्रदान करेगी। इस स्थिति में अब हर पात्र किसान 31 मार्च तक आवेदन कर सकता है।

पात्र किसान के आवश्यक दस्तावेज

• आवेदन के लिए किसान के पास अपना जनाधार कार्ड,
• भूमि की जमाबंदी की प्रमाणित कॉपी (6 माह से अधिक पुरानी न हो),
• कम से कम 0.4 हेक्टेयर भूमि का मालिकाना हक रखता हो,
• इसके साथ ही सिंचाई जल स्त्रोत तथा कृषि विद्युत कनेक्शन न होने का शपथ पत्र लेकर उपस्थित हो।

ये भी पढ़ें- राजस्थान सरकार का माइनिंग पर बड़ा फैसला: खनिज मलबे के पहाड़ों से मिलेगी मुक्ति, बनाई खास योजना

5379487