Ashok Gehlot posters get put up in Jodhpur: राजस्थान के पूर्व सीएम एवं कांग्रेस के दिग्गज अशोक गहलोत अपनी ही विधानसभा क्षेत्र जोधपुर की सरदारपुरा में घिर गए हैं। दरअसल में जोधपुर में कई जगहों पर वहां की जनता ने ‘हमारे विधायक जी लापता हैं’ के पोस्टर लगा दिए हैं। जिससे जोधपुर के साथ ही राजस्थान की राजनीति भी गरमाने के आसार बन गए हैं। विधायक अशोक गहलोत के लापता होने का पोस्टर सोशल मीडिया पर इतनी तेजी से वायरल हुआ कि राज्य के लोगों में जानने की उत्सुकता बढ़ गई है कि ऐसा क्या हुआ कि पूर्व सीएम के सितारे गर्दिश से बाहर आने का नाम ही नहीं ले रहे।
क्षेत्र में न आने से जनता आक्रोशित
जानकारी के अनुसार स्थानीय जनता में से ही पोस्टर लगाने वाले सांसी बस्ती के अजय सांसी का कहना है कि हमारे विधायक जी का नारा था कि हम थल से दूर नहीं हैं। लेकिन आज वो कहां हैं हमें दिखाई तक नहीं देते। इसलिए हमें उनके लापता होने के पोस्टर जगह जगह लगाने पड़ गए हैं।
इसके साथ ही लोगों का कहना है कि जब से गहलोत जी विधायक बने हैं। आज तक हमारे बीच नहीं आए, क्या पता मीडिया के जरिए ही हमारे बीच आ जाएं और हमारी समस्याओं का संज्ञान ले लें। उन्होंने शिकायती लहजे में कहा कि इस क्षेत्र में पिछड़ा समुदाय है, जो कि डिनोटिफाइड है।
यहां पूर्व कांग्रेस सरकार ने दस्तावेजीकरण करने का अभियान चलाया था किंतु अब भी कई लोगों के पास मूलभूत दस्तावेज न होने से आक्रोश बढ़ गया है। अब कई काम न होने से समस्या इतनी खड़ी हो गई है कि विधायक जी हमारे बीच बैठें और बताएं कि हम क्या करें?
गहलोत का सियासी गढ़ है सरदारपुरा
पोस्टर लगा रहे लोगों का कहना है कि अशोक गहलोत हमारे विधायक हैं। पूर्व सीएम होने के बावजूद स्थानीय लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझ रहे हैं। स्थिति इतनी गंभीर है कि पास में बालिकाओं के लिए सरकारी विद्यालय तो है किंतु उसके अंदर एक शौचालय तक नहीं है। जबकि उनकी राजनीतिक यात्रा में सरदारपुरा को उनका राजनीतिक गढ़ कहा जाता है। बावजूद उनके लापता होने के पोस्टर लगाने को विवश होना पड़ रहा है।