rajasthanone Logo
Rising Rajasthan: प्रधानमंत्री मोदी ने इवेंट में लगाई गई विभिन्न प्रदर्शनियों का अवलोकन किया। इसके साथ ही, उन्होंने प्रदर्शनी में शामिल कलाकारों और शिल्पकारों से खुलकर बातचीत की और उनकी प्रदर्शनी को सराहा।

Rising Rajasthan: प्रदेश में औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन के लिए भजनलाल सरकार द्वारा जयपुर में आयोजित राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का शुभारंभ सोमवार को हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर प्रदर्शनी और कन्वेंशन सेंटर में वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपना संबोधन से किया।

मालूम हो कि यह इवेंट जेईसीसी में आयोजित किया गया है। भजनलाल सरकार ने प्रदेश को समृद्ध बनाने के लिए निवेशकों के साथ तकरीबन 30 लाख करोड़ रुपये के विभिन्न मसौदों पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समिट के माध्यम से आर्थिक विकास को बल मिलेगा। इसके साथ ही, प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार सृजित किए जाएंगे। मालूम हो कि 'राइजिंग राजस्थान' समिट में देश और विदेश के कई मंत्री, उद्योगपति समेत 32 देशों के राजनयिक भी शामिल हो रहे हैं।

पीएम मोदी ने किया समिट को संबोधित

प्रधानमंत्री मोदी ने इवेंट में लगाई गई विभिन्न प्रदर्शनियों का अवलोकन किया। इसके साथ ही, उन्होंने प्रदर्शनी में शामिल कलाकारों और शिल्पकारों से खुलकर बातचीत की और उनकी प्रदर्शनी को सराहा। पीएम ने समिट को संबोधित करते हुए कहा कि, “यह टेक्नोलॉजी और डेटा से प्रेरित युग है। पिछले कुछ वर्षों में देश में इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या में तकरीबन चार गुना से अधिक वृद्धि हुई है।

डिजिटल लेन-देन में नित्य एक नया आयाम स्थापित किया जा रहा है। देश विश्व को डेमोक्रेसी, डेमोग्राफिक और डेटा की असली शक्ति से परिचय करा रहा है। भारत ने दुनिया को यह दिखाया है कि डिजिटल तकनीक से समाज के सभी क्षेत्रों और वर्गों को कैसे लाभ दिला सकता है। देश की एकीकृत भुगतान इंटरफेस, डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजना समेत ऐसे कई प्लेटफॉर्म डिजिटल बुनियादी ढांचे की शक्ति को दुगनी करने में कार्यरत है”।  

पीएम ने राज्य सरकार को दी बधाई

इसके अलावा पीएम मोदी ने भजनलाल सरकार द्वारा आयोजित इस इवेंट की जमकर प्रशंसा कीं। पीएम मोदी ने कहा कि, “भारत का मूल चरित्र की बात जब हम करते हैं, तो इसका मानव कल्याण है। राजस्थान की नव विकास यात्रा की शुरुआत में आज एक और दिन जुड़ गया है। आज बेहतर सोच का परिणाम है कि देश और दुनिया से बड़ी संख्या में प्रतिनिधी और निवेशक राजस्थान में पधारे हैं।

इस समिट में उद्योग जगत के भी अनेक साथी शामिल हुए हैं। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 में आप सभी का तहे दिल से अभिनंदन है। मैं राजस्थान की बीजेपी सरकार को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई दूंगा”।

पीएम मोदी ने तत्तकालीन सरकार पर कसा तंज

पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान विकसित राजस्थान बनाने पर बल दिया। पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद तत्तकालीन सरकार ने विकास को प्राथमिकता से देखा ही नहीं, उनकी प्राथमिकता में न तो ये थी और न ही विरासत। इसका बहुत बड़ा नुकसान आज राजस्थान को उठाना पड़ा है। लेकिन, हमारी बीजेपी सरकार प्रदेश को विकसित बनाने व यहां की विरासत को संवारने के मंत्र पर कार्य कर रही है''।

इवेंट से प्रदेश को मिलेगी मजबूती

गौरतलब है कि भजनलाल सरकार द्वारा 'राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट' के माध्यम से प्रदेश की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ बनाने की योजना है। इसके अलावा प्रदेश के नौजवानों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित किए जाने की तैयारी है।

बहरहाल, मुख्यमंत्री खुद इस इवेंट को सफल बनाने में जुटे हैं। अब तक करीब 30 लाख करोड़ रुपये के विभिन्न मसौदों पर हस्ताक्षर किए जाने की खबरें हैं। भजनलाल की नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार उद्योगपतियों की सहायता से विकसित राज्य की श्रेणी में शीर्ष स्थान प्राप्त करने को अग्रसर हैं।

5379487