rajasthanone Logo
PM Modi Gift to Rajasthan: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज राजस्थान की राजधानी जयपुर के ददिया में भजनलाल सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर राज्य वासियों को बहुप्रतीक्षित ईआरसीपी की ऐतिहासिक सौगात दी।

PM Modi RCEP Historic Gift To Rajasthan: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राजस्थान के दौरे पर एक बड़ा रोड शो किया। जहां राजधानी जयपुर के ददिया में एक जनसभा को संबोधित किया। भजनलाल सरकार के एक वर्ष पूरा होने केअवसर पर राज्य वासियों को बहुप्रतीक्षित ईस्टर्न राजस्थान कैनाल परियोजना की ऐतिहासिक सौगात के साथ ही 1 लाख करोड़ की 26 अन्य परियोजनाओं की भी घोषणा कर दी हैे।

जिसमें पार्वती-कालीसिंध-चंबल के नाम से एक अन्य नहर परियोजना, शेखावाटी इलाके की जलपरियोजना के लिए राजस्थान, हरियाणा के मध्य एक एमओयू की भी घोषणा की है। इस परियोजना से पूर्वी राजस्थान में वर्षों से जूझ रहे जल संकट से छुटकारा मिल सकेगा। वहीं पीएम सूर्य घर योजना, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना तथा हर घर जल योजना के नएचरण का शुभारंभ कर रहे हैं।  

धरातल पर उतरेगी ईआरसीपी   

बता दें पीएम मोदी विगत 9 दिनों में दूसरी बार राज्य के दौरे पर आए हैं। जिसमें राज्य के 8 जिलों से गुजरने वाली सबसे बड़ी नहर परियोजना पीकेसी-ईआरसीपी की आधारशिला जयपुर के ददिया गांव में रखेंगे। इस अवसरपर सीएम भजनलाल भी मौजूद रहेंगे। इस विशाल परियोजना से आसपास से 21 जिलों की सूरत बदल जाएगी। साथ ही स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद से ही पंजाब, राजस्थान तथा मध्य प्रदेशके बीच जल बंटवारे को लेकर चले आ रहे विवाद का अंत हो जाएगा। इस परियोजना से पेयजल आपूर्ति के साथ ही सिंचाई तथा औद्योगिक उपयोग जैसी कई अन्य उद्देश्यों को पूराकरेगी। 

रेल परियोजनाओं की देंगे सौगात   

इस अवसर पर पीएम मोदी राजस्थान को लगभग 6500 करोड़ की चार रेल परियोजनाओं की भी सौगात देने वाले हैं। जिसमें वह तीन रेल परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे तथा एक रेल परियोजनाकी वर्चुअल लॉन्च करेंगे। इन परियोजनाओं में 178.20 किमी लंबी अजमेर-चंदेरिया (चित्तौड़गढ़) रेल लाइन है, जिसकी लागत 1634 करोड़ रूपए है।

इसके अलावा 131.27 किमी लंबी जयपुर-सवाईमाधोपुर रेल लाइन जिसकी लागत 1204 करोड़ रुपए है, तीसरी 271.97 किमी लंबी लूणी-समदड़ी-भीलड़ीरेल लाइन का दोहरीकरण का शिलान्यास करेंगे, जिसकी लागत 3086 करोड़ रुपए है। इसके साथ ही 604 किमी लंबी लूणी-समदड़ी-भीलड़ी-जोधपुर-मेड़ता रोड-डेगाना-रतनगढ़ रेल लाइनके विद्युतीकरण का लोकार्पण ददिया से ही वर्चुअल रूप से करेंगे।

5379487