rajasthanone Logo
पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा केंद्रीय मंत्री किरण रिजीजू के हाथों राजस्थान की प्रसिद्ध अजमेर दरगाह पर 813 वें सालाना उर्स के अवसर पर 10वीं बार चादर चढ़ाने के लिए भेजी गई है

PM Modi's chaadar offered at Ajmer Dargah: पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा केंद्रीय मंत्री किरण रिजीजू के हाथों राजस्थान की प्रसिद्ध अजमेर दरगाह पर 813 वें सालाना उर्स पर 10वीं बार चादर चढ़ाने के लिए भेजी गई है। लेकिन इसके साथ ही यह मामला भी कोर्ट की दहलीज पर पहुंच गया है। पिछले वर्ष नवंबर माह में ही हिंदू सेना नामक संगठन के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने इस दरगाह के संकटमोचन शिव मंदिर होने की दावा कोर्ट में किया था। जिसमें दरगाह का सर्वे कराने की मांग की गई है। उसी याचिकाकर्ता विष्णु गुप्ता ने ही एक और याचिका अजमेर की एक अदालत में दायर कर पीएम मोदी की चादर को चढ़ाने से रोकने की मांग की है।  

याचिका राजनीतिक वैधानिकता के विरोध में

याचिकाकर्ता विष्णु गुप्ता के द्वारा हिंदू सेना की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि इस प्रकरण में पहले ही दायर याचिका की सुनवाई आगामी 24 जनवरी को लंबित है। जिसमें केंद्र सरकार भी एक पक्ष है। इस हिसाब से पीएम द्वारा भेजी चादर विवादित ढांचे चढ़ाई जाएगी। जो कि बतौर प्रतिवादी केंद्र सरकार के द्वारा विवादित ढांचे पर चादर चढ़ाने भेजना सीधा-सीधा न्यायिक स्वतंत्रता तथा निष्पक्ष सुनवाई के अधिकार को बाधित करता है।
   याचिका में आगे ये भी कहा गया है कि विचाराधीन विवादित ढांचे पर चादर चढ़ाकर उसको किसी भी प्रकार की राजनीतिक वैधता प्रदान करना न केवल न्यायिक प्रक्रिया बाधित होगी अपितु संपूर्ण वाद निराधार हो जाएगा। जिससे कोर्ट की स्वतंत्रता भी दूषित होगी।
  देखा जाए तो प्रथम दृष्ट्या बैलेंस ऑफ़ कन्वीनियंस वादी के ही पक्ष में है। क्यों कि केस न्यायालय में लंबित और स्पष्ट है। ऐसे में चादर चढ़ाने के विरूद्ध आदेश पारित न होने की परिस्थिति में अपूरणीय क्षति वादी और वाद को की जाएगी। अजमेर सिविल जज मनमोहन के कोर्ट में हिंदू सेना की इस याचिका की सुनवाई कल शनिवार 4 जनवरी को सुबह 10 बजे निर्धारित की गई है।  

शनिवार को आएंगे किरण रिजीजू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चादर चढ़ाए जाने को लेकर केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू के आगमन की तैयारियां शुरु कर दी गई हैं। इसी क्रम में अजमेर की पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने आज दरगाह जाकर सुरक्षा व्यवस्था से लेकर अन्य सभी प्रबंधों का जायजा लिया। इस दौरान जुमे के कारण आज कायड़ विश्राम स्थली पर बनाए गए अस्थायी मस्जिद के अंदर और बाहर नमाजियों के लिए नमाज की व्यवस्था की गई। जिसे मौलाना जाकिर हुसैन के द्वारा अता कराई। बता दें शनिवार 4 जनवरी को केंद्रीय मंत्री रिजिजू प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा भेजी चादर को लेकर अजमेर दरगाह पर पहुंचेंगे।

5379487