Potash mineral found in Rajasthan: राजस्थान का भाग्य लगता है अचानक करवट लेने वाला है। राज्य की भजनलाल सरकार के विकसित राजस्थान बनाने के लक्ष्य में शायद प्रकृति भी अपना योगदान देने को तैयार है। इसी दिशा में राजस्थान में तेल और गैस के भंडार मिलने के बाद अब 2476.58 मिलियन टन का विशाल पोटाश का भंडार भी मिल गया है। जिसने राजस्थान को पर्यटन अर्थव्यवस्था के समानांतर प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर औद्योगिक अर्थव्यवस्था बनाने के सपने को पूरा करने का अवसर दे दिया है।
पोटाश खनन में बनेंगे आत्मनिर्भर
राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ तथा बीकानेर जिलों के लगभग 30 हजार वर्ग किमी क्षेत्र में प्राकृतिक संसाधन के रूप में 2476.58 मिलियन टन पोटाश का भंडार मिला है। इस विशाल भंडार के मिलने से अब राजस्थान को दुनिया में एक नई पहचान मिलने वाली है, जो भारत की विदेशों से आयात पर निर्भरता को समाप्त करने के साथ ही दुनिया को भारत पर निर्भर होने का सामर्थ्य रखती है। केंद्र की मोदी सरकार आगामी मई में भारत की इस पहली पोटाश खदान की खनन हेतु नीलामी करेगी। जिससे राजस्थान में पोटाश आधारित उर्वरक उद्योग स्थापित किए जाएंगे, जिससे विकास के साथ ही राजस्व तथा रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
इन जिलों में होगा पोटाश खनन
बता दें राजस्थान में चल रही प्राकृतिक संसाधनों की खोज में पोटाश की खोज में श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर, चुरू तथा बीकानेर जिलों में पोटाश के भंडार पाए गए हैं। इनमें बीकानेर, हंसेरा, अर्जुनसर, जैतपुर, घड़सीसर, सतीपुरा, लाखासर तथा भरूसरी में 2 प्रतिशत युक्त पोटाश खनिज के 8 उप-बेसिन केंद्रों की पहचान की गई है। इन्हीं में 3 प्रतिशत कट-ऑफ ग्रेड पर सतीपुरा, लाखासर तथा भरूसरी उप-बेसिन में 2476.58 मिलियन टन का भंडार पाया गया है।
आखिर क्यों इतना महत्वपूर्ण है पोटाश
पोटाश शब्द केमिकल नाम पोटेशियम से लिया गया है। अर्थात पोटाश एक ऐसा खनिज है, जिससे पोटेशियम प्राप्त होता है। पोटेशियम पोधों के लिए बहुउपयोगी तत्व है, जिसके कारण यह मिट्टी में पोषक तत्वों के क्षरण को रोकने(यूरिया उर्वरक के रूप में) प्रयोग होता है। इस खनिज का खनन करके पोटेशियम क्लोराइड तथा पोटेशियम सल्फेट का उत्पादन किया जाता है। यह पौधों के पानी और खनिजों के परिवहन में मदद करता है। जो एंजाइमों को सक्रिय कर प्रकाश संश्लेषण क्रिया को तीव्र करता है।
ये भी पढ़ें- केंद्र सरकार ने की किसानों की बल्ले बल्ले: राजस्थान में गेहूं खरीद में बदला नियम, इन मानकों में दी छूट