rajasthanone Logo
राजस्थान के बिजली उपभोक्ताओं के पास भी प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठाने का सुनहरा मौका है।रूफटॉप सौर पैनल लगाने पर बिजली बिल बचत के साथ ही आय भी करेंगे।

Pradhan Mantri Suryaghar Free Electricity Scheme in Rajasthan: राजस्थान के बिजली उपभोक्ताओं के पास भी प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठाने का सुनहरा मौका है। इस योजना के लिए जिस प्रकार राज्य के जोधपुर के लोग व्यापक रूप से पंजीकरण करवाकर हाथों हाथ ले रहे हैं। इससे इस योजना का असर व्यापक रूप से राज्य के अन्य जिलों में भी बढ़ता जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही हजारों रुपए की बंपर छूट इसका प्रमुख कारण है।

जानें कैसे ले सकते हैं छूट का लाभ

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत घरेलू उपयोग हेतु घर की छत अथवा खुले स्थान पर सौर ऊर्जा प्रणाली को स्थापित कराने पर भारी छूट दी जा रही है। जिस प्रकार पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों को छूट दी जा रही है। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अनुसार 2 किलोवाट क्षमता की प्रणाली पर कुल लागत की सर्वाधिक 60 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। तो 3 किलोवाट पर अधिकतम सीमा निर्धारित है। योजना के अनुसार 1,2 तथा 3 किलोवाट क्षमता प्रणाली पर क्रमशः 30000, 60000 तथा 78000 रुपए की छूट दी जा रही है।

जोधपुर में हुए हजारों पंजीकरण

जोधपुर के अधीक्षण अभियंता दीपक ओझा के अनुसार बिजली उपभोक्ताओं को पारंपरिक ऊर्जा की बचत के साथ प्राकृतिक ऊर्जा के मुफ्त उपयोग हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। लोगों के रूझान का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि अब तक जिले में 15500 से अधिक पंजीकरण कराए जा चुके हैं, जिसमें से 2294 रूफटॉप सौर प्रणाली को स्थापित भी किया जा चुका है।  

बिजली बचत के साथ ही आय का साधन

रूफटॉप सौर पैनल लगाने पर आप पारंपरिक ऊर्जा कनेक्शन पर तो बिजली बिल की बचत करोगे ही साथ ही इससे उत्पादित अतिरिक्त ऊर्जा उत्पादन को वापस डिस्कॉम कंपनी को बेचकर अतिरिक्त आय भी कर सकते हैं। एक अनुमान के अनुसार 2 किलोवाट सौर प्रणाली से हर माह 200 यूनिट बिजली का उत्पादन हो सकता है।

योजना की शर्तें

इस योजना के अनुसार आवेदक के पास अपना निजी स्वामित्व का घर होना चाहिए साथ ही घर की छत पर सौर प्रणाली स्थापित करने का पर्याप्त खुला स्थान होना चाहिए। गृह स्वामी के पास वैध बिजली कनेक्शन होना चाहिए। इसके साथ ही पहले से किसी अन्य सौर सब्सिडी योजना का लाभ न ले रहा हो।

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक आवेदक इस योजना का लाभ लेने के लिए राष्ट्रीय पोर्टल pmsuryaghar.gov.in के माध्मम से अपना ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। इसके साथ ही सब्सिडी पाने और छत पर सौर ऊर्जा लगवाने हेतु एक विक्रेता का चयन करना होगा।  

ये भी पढ़ें- राजस्थान के किसानों के लिए खुशखबरी: इस योजना से उठाएं लाखों की छूट का फायदा, जानिए क्यों कहा ‘पहले आओ पहले पाओ’?

 

5379487