rajasthanone Logo
राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ द्वारा खाटूश्यामजी रेलवे स्टेशन तथा रेलवे लाइन बिछाने को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखा था।तो रेल मंत्री ने भी आश्वासन दे दिया है।

Khatu Shyamji Railway Station: राजस्थान के सीकर जिले में विश्व प्रसिद्द खाटू श्याम नगरी तक रेलवे लाइन पहुंचाने की चर्चाएं लंबे समय से जारी हैं। साल दर साल आने वाले करोड़ों आस्थावान श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए अब इस अभियान ने चर्चाओं से हटकर सार्थक गति पकड़ ली है। राज्यसभा सांसद तथा राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के द्वारा खाटूश्यामजी रेलवे स्टेशन और रींगस से खाटूश्यामजी तक रेलवे लाइन बिछाने को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा था। जिसके बाद रेल मंत्री की तरफ से आश्वासन दे दिया गया है।

राज्यसभा सांसद ने लिखा रेलमंत्री को पत्र

बता दें वर्तमान केंद्र की मोदी सरकार तथा राजस्थान सरकार से संबद्ध नेताओं के द्वारा खाटूश्यामजी रेलवे स्टेशन तथा रेलवे लाइन बिछाने को लेकर पिछले लंबे समय से बयानबाजी होती रही है। किंतु लगता है कि अब इस विषय को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्राचार कर गंभीर पहल कर दी है। उन्होंने निरंतर बढ़ रही श्रद्धालुओं की संख्या तथा स्थानीय जनभावनाओं को लेकर रेल मंत्रालय को रेल सेवा पहुंचाने की मांग रखी है। तथा इस परियोजना की संभावनाओं को गति देने का आग्रह किया है। उन्होंने राजस्थान के राजस्व विभाग तथा रेल विभाग की ओर से निर्धारित मापदंडों के तहत गजट अधिसूचना के अनुसार निर्माण करवाने की मांग की है।  

रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने दिया आश्वासन

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीकर जिला मीडिया संयोजक जितेंद्र माथुर ने बताया कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के द्वारा लिखित पत्र पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के द्वारा आश्वासन दे दिया गया है। उन्होंने रींगस से खाटूश्यामजी तक रेलवे लाइन तथा खाटूश्यामजी रेलवे स्टेशन के निर्माण को लेकर गजट अधिसूचना के आधार पर रेलवे के उच्च अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देशित करते हुए कहा कि विस्तृत जांच के साथ ही अधिसूचना के आधार पर निर्माण कार्य होना चाहिए।

ये भी पढ़ें- भजनलाल सरकार की बड़ी तैयारी: राजस्थान में बढ़ेंगे मंत्री-विधायकों के वेतन-भत्ते, जानें पहले से कितने होंगे मालामाल?

5379487