Government Jobs in Rajasthan: राजस्थान की भजनलाल सरकार अगले 5 साल में 4 लाख सरकारी नौकरियां देने के वादे को पूरा करने की ओर गंभीरता से आगे बढ़ती दिख रही है। इसी क्रम में राज्य की भाजपा सरकार ने अपने 5 वर्ष के कार्यकाल में वादे के अनुसार सभी सरकारी विभागों में रिक्त होने जा रहे पदों की जानकारी जुटा ली है।
विभागवार प्राप्त जानकारी के अनुसार अगले बचे 4 सालों में कुल 1 लाख 31 हजार 193 पद रिक्त हो जाएंगे। जिन पर फ्रेश भर्तियां की जाएंगी। यह सभी भर्तियां 52 सरकारी विभागों में की जाएंगी।
जानें किस विभाग में होंगी कितनी भर्तियां
बता दें इस संबंध में सीएम भजनलाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में सरकार के कार्मिक विभाग ने रिक्त होने वाले पदों की संख्या के आंकड़े प्रस्तुत किए। प्राप्त जानकारी के अनुसार-
1. पहले नंबर पर अगले 4 साल में सबसे अधिक शिक्षा विभाग में 66202 पद रिक्त होंगे।
2. दूसरे नंबर पर गृह विभाग में 21324 पद रिक्त होंगे
3. तीसरे नंबर पर स्वायत्त शासन विभाग में 9417 रिक्त पद होंगे
4. चौथे नंबर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में 4268 पद रिक्त होंगे
इसके अतिरिक्त 52 विभागों में से 14 विभागों में 1000 या उससे अधिक पद रिक्त होंगे। शेष 38 विभागों में 3 से लेकर 900 पद रिक्त होंगे। सबसे कम खाद्य विभाग (उपभोक्ता मामले) में मात्र 3 पद रिक्त होंगे। बता दें राजस्थान सरकार की ओर से अधिकृत सूचना के अनुसार सरकार ने विगत सप्ताह तक 67040 पदों पर नियुक्तियां दे चुकी है। वहीं 1 लाख 88 हजार पदों पर नियुक्तियों की प्रक्रिया जारी है।
संविदा हेतु 25 हजार पद भी शामिल
इन सबके साथ भजनलाल सरकार ने संविदा में 25 हजार सरकारी पदों को भी भरने का लक्ष्य चिह्नित कर लिया है। जो अगले 4 वर्षों में तय किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर सरकार के द्वारा सबसे बड़ी भर्ती चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की करने जा रही है।
जिनकी परीक्षा विभिन्न पदों के लिए इसी साल आयोजित की जाएगी, इनमें प्रशासनिक प्रशासनिक विभाग में 53749 चतुर्थ श्रेणी के पदों की भर्ती की जाएगी, जिसकी परीक्षा इसी साल 18-21 सितंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी।
ये भी पढ़ें- राजस्थान प्रदेश भाजपा का बड़ा कदम: ‘वक्फ सुधार जनजागरण’ को मदन राठौड़ ने बनाई कमेटी, जानें किस-किस को सौंपा जिम्मा?